HomeमनोरंजनViral: इंटरनेट पर वायरल हुईं छोटी ‘दया बेन’, फैंस बोले- 'दिशा...

Viral: इंटरनेट पर वायरल हुईं छोटी ‘दया बेन’, फैंस बोले- ‘दिशा वकानी की जगह इसे ही रख लो

Viral: इंटरनेट पर वायरल हुईं छोटी ‘दया बेन’, फैंस बोले- ‘दिशा वकानी की जगह इसे ही रख लो। दिशा वकानी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का रोल निभाकर लोगों के दिलों में बस गई थीं. फैंस फिर से उन्हें शो में देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच इंटरनेट पर दयाबेन को कॉपी करते एक छोटी लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

disha vakani goes topless in this viral dance number watch 002
Viral: इंटरनेट पर वायरल हुईं छोटी ‘दया बेन’, फैंस बोले- ‘दिशा वकानी की जगह इसे ही रख लो

 

एक्ट्रेस दिशा वकानी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा  में दयाबेन का रोल निभाकर लोगों के दिलों में बस गई थीं. वे अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को हंसाती-गुदगुदाती रही हैं, लेकिन वे पिछले कुछ समय से शो का हिस्सा नहीं हैं. फैंस फिर से उन्हें शो में देखने के लिए बेताब हैं. इस बीच इंटरनेट पर दयाबेन को कॉपी करते एक छोटी लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Viral: इंटरनेट पर वायरल हुईं छोटी ‘दया बेन’, फैंस बोले- ‘दिशा वकानी की जगह इसे ही रख लो

 

वायरल हो रहे छोटी ‘दया बेन’ को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। वीडियो में नन्ही ‘दया बेन’ दिशा वकानी  के सीन को कॉपी करते हुए दिखाई दे रही हैं। वह कहती हैं। अंजलि भाभी ये नवरात्रि का त्योहार है नवरात्रि का इसमें तो नाचते हैं। कूदते हैं और आप कह रही हैं कि अंताक्षरी खेलते हैं-बैठे बैठे क्या करें करना है कुछ काम.’ इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘कैसी लगी आपको हमारी 9 साल की छोटी सी दयाबेन सुमन आपको बता दें छोटी सुमन दया बेन की हू बहू कॉपी कर रही हैं।

 

Untitled design 34
Viral: इंटरनेट पर वायरल हुईं छोटी ‘दया बेन’, फैंस बोले- ‘दिशा वकानी की जगह इसे ही रख लो

 

इस नई ‘दयाबेन’  का वीडियो देखकर फैंस वाकई चकरा गए हैं। कई लोगों ने ये वीडियो देखकर तो यहां तक कह रहे है।  कि मेकर्स को इन्हीं को ‘दयाबेन’ के रोल में कास्ट कर देना चाहिए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिशा वकानी के ही किसी फैन पेज से शेयर किया गया है।

दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी दोबारा इस शो में वापसी करेंगी या नहीं, इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।  दरअसल दिशा ने 2017 में मैटरनिटी लीव के लिए शो से ब्रेक लिया था. इसके बाद से वो शो में वापस नहीं आई. ‘हे मां माताजी’ और ‘टप्पू के पापा’ जैसे डायलॉग अनोखे तरीके से बोलकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली दिशा को फैंस काफी मिस करते हैं।

 

dayaben 1634061714
Viral: इंटरनेट पर वायरल हुईं छोटी ‘दया बेन’, फैंस बोले- ‘दिशा वकानी की जगह इसे ही रख लो

 

यह भी पढ़े 

TMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा RED HOT अवतार ऐसा हैंअसित मोदी की ये एक्ट्रेस

taarak mehta ka ooltah chashmah जानिए कैसे शुरू हुआ था तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जो आपका प्यार मनपसंदिया बन

गया है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा:जेठालाल की मदद करते हुए बुरी तरह मुसीबत में फंसे उनके मित्र तारक मेहता,जाने पूरा मामला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Wedding: तारक मेहता के शो मे काम करने वाली एक्टर ने की दूसरी शादी, देखे विडियो

TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?

 

Viral: इंटरनेट पर वायरल हुईं छोटी ‘दया बेन’, फैंस बोले- ‘दिशा वकानी की जगह इसे ही रख लो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular