Homeमध्यप्रदेश मंडी भावVicky Kaushal कैटरीना कैफ को देखकर नहीं कर पाते हैं खुद को...

Vicky Kaushal कैटरीना कैफ को देखकर नहीं कर पाते हैं खुद को कंट्रोल, करने लगते हैं यह गलत काम

Vicky Kaushal कैटरीना कैफ को देखकर नहीं कर पाते हैं खुद को कंट्रोल, करने लगते हैं यह गलत काम

 

Katrina Hates this Habit of Vicky: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), एक्ट्रेस और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पत्नी अपने काम के साथ-साथ अपनी मैरीड लाइफ के लिए भी हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. कैटरीना ने विक्की से जब से शादी की है, उनकी लव स्टोरी, लोगों कि फेवरेट लव स्टोरी बन गई है. इस कपल की तस्वीरों और सोशल मीडिया पोस्ट्स का फैन्स बहुत इंतजार भी करते हैं. विक्की ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन ने सभी का दिल जीत लिया है. कैटरीना को विक्की की जिस आदत से सबसे ज्यादा चिढ़ है, विक्की उस आदत को लाख कोशिशों के बाद भी नहीं छोड़ पा रहे हैं. आइये जानते हैं कि यहां किस बारे में बात हो रही है…

Vicky Kaushal कैटरीना कैफ को देखकर नहीं कर पाते हैं खुद को कंट्रोल, करने लगते हैं यह गलत काम
Vicky Kaushal कैटरीना कैफ को देखकर नहीं कर पाते हैं खुद को कंट्रोल, करने लगते हैं यह गलत काम

अगर आप सोशल मीडिया पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को फॉलो करते हैं, खासकर कि इंस्टाग्राम (Vicky Kaushal Instagram) पर, तो आप इस बात को बेहतर तरह से समझ सकेंगे. बता दें कि विक्की इंस्टाग्राम पर पोस्ट और स्टोरीज, दोनों जगह अपनी कुछ वीडियोज शेयर करते हैं जिनमें एक्टर किसी न किसी पंजाबी गाने पर जैम कर रहे होते हैं. कैटरीना को विक्की की ये आदत बिल्कुल पसंद नहीं है, वो इससे बहुट चिढ़ती हैं.

images 2022 12 07T181054.202

नहीं मानते Vicky! बोले- मैं क्या करूं मुझसे कंट्रोल…

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कुछ देर पहले ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- ‘मेरी पत्नी मुझसे भीख मांगती है कि मैं इस तरह के वीडियोज अपलोड न करूं लेकिन मैं क्या करूं, मुझसे कंट्रोल ही नहीं होता.. उम्मीद करता हूं कि वो खुद ही एक दिन हार मानकर मुझसे कहेगी कि क्या बात है!’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular