Vegetable Price Today :टमाटर के साथ इन हरी सब्जियों ने लगाई छलांग पहुंची 120kg के पार ,जानिए आज के ताज़ा रेट आज सब्जियों का राजा कहे जाने वाले टमाटर ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। टमाटर का मूल्य पिछले एक सप्ताह में ही 20-30 रुपये से सीधा 120 से 140 तक पहुंच चुका है, जिस कारण सब्जियां का जायका बिगड़ने लगा है, जोकि प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच से बाहर हो गया है। गृहणी इसके चलते अन्य विकल्प अपनान शुरू कर दिया है.
मंडी में कितने रु बिका टमाटर (How many rupees tomato sold in the market)
होलसेल मंडी (Vegetable Price Today) में मंगलवार को टमाटर 80 से 100 रुपये किलो बिका। अधिक वर्षा के कारण टमाटर की फसल खराब होने से इसके दाम में निरंतर बढ़ोंतरी हो रही है। गृहिणीयां अब सब्जी में टमाटर की जगह अचारी आम का इस्तेमाल कर रही हैं। होटल ढाबे वाले भी इस तरह का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्याज के साथ सब्जियों के दामों में भी इजाफा हो रहा है। जिससे आम आदमी का रसोई का बजट गिगड़ने लगा है।
हरी सब्जियों के भाव (Prices of green vegetables)
देसी कद्दू: 40 से 50 रुपये
भिंडी: 40 से 50 रुपये
ग्वार फली: 100 रुपये
अरबी: 80
प्याज: 30 से 35 रुपये
आलू: 20 से 2