Vastu Tips :घर में मनीप्लांट के साथ लगा दे यह पौधा ,फिर छप्परफाड़ होगी धन की वर्षा ,नहीं रहेगी जीवन में कोई परेशानी वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज की अपनी ऊर्जा होती है. जिससे घर में सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कुछ चीजें घर में रखना शुभ माना जाता है. आज हम बात कर रहे हैं एलोवेरा के पौधे की. अक्सर घरों में एलोवेरा का पौधा देखने के मिल जाता है. क्या आपको पता है कि एलोवेरा के पौधे को बहुत लकी माना जाता है. कहते हैं एलोवेरा का पौधा तरक्की लेकर आता है. इसे घर में वास्तु के अनुसार रखने से कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है
यह पौधा होता है घरो में शुभ (This plant is auspicious in homes)
वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार एलोवेरा का पौधा बहुत भाग्यशाली माना जाता है. कहते हैं इसे घर में लगाना बहुत ही शुभ होता है. इसे घर में लगाने में भाग्योदय हो जाता है. इससे साथ-साथ व्यक्ति के जीवन में आ रही सारी परेशानी दूर हो जाती है. वैसे तो एलोवेरा के पौधे को किसी भी दिशा में लगा सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी करियर में तरक्की हो तो इसे पश्चिम दिशा में लगाना शुभ होगा.
पौधे को सही दिशा में रखे (plant in the right direction)
वास्तु शास्त्र के (Vastu Tips) अनुसार मनी प्लांट के पौधे की सही दिशा के साथ इसके आसपास कुछ पौधे नहीं रखना चाहिए जिसका संबंध सूर्य, मंगल या चंद्रमा से हो। इससे घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने का कोई फायदा नहीं होता है। घर पर मनी प्लांट के पौधे को लगाने पर इसका विशेष ख्याल रखना जरूरी होता है। मनी प्लांट के पौधे में अगर उसका कोई पत्ता सूख जाए तो उसे समय समय पर हटा देना चाहिए। मनी प्लांट के पौधे की बेल जमीन पर नही छूना चाहिए। इसस धन लाभ होने के बजाय हानि होने लगता है।
Vastu Tips :घर में मनीप्लांट के साथ लगा दे यह पौधा ,फिर छप्परफाड़ होगी धन की वर्षा ,नहीं रहेगी जीवन में कोई परेशानी
क्या होंगे फायदे इस पौधे से (What will be the benefits of this plant)
इसे लगाने से परिवार के लोगों में प्रेम बना रहता है और आर्थिक तंगी नहीं होती।मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा यानि ईशान कोण में ना रखें। मनी प्लांट (Vastu Tips) के पौधे के लिए यह दिशा सबसे नकारात्मक दिशा मानी जाती है। इस दिशा में इसे रखने से आर्थिक नुकसान की संभावना बढ़ जाती है।