नई दिल्ली: Second-Hand Car: चाहे सर्दी हो बरसात या गर्मी बाइक-स्कूटर के बजाय कार के जरिए आराम से यात्रा की जा सकती है। हालांकि एक खास कार को खरदीने के लिए इन बाइक या स्कूटर के मुकाबले में ग्राहकों को अच्छा खासा पैसा देना पड़ता है। अच्छी इनकम हो तो जरुर होना चाहिए, जिससे अगर फाइनेंस से भी कार को खरीद रहे हैं तो EMI भरने में कोई परेशानी ना आए। हालाकि आप को बता दें कि चमचमाती और अच्छी कॉडिशन वाली कार के कम कीमत में भी मालिक बने सकते हैं। आप जानना चाहते हैं कैसे तो इस खबर को पूरा पढ़े हैं।