Jio का 5G नेट चलाइये बेधड़क मात्र 61 रुपये में पुरे 84 दिनों तक ,रोज मिलेगा 2.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भारत में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियां हर दिन नए-नए रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती हैं. हर कंपनी अपने रिचार्ज प्लान से यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है. ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए ऐसे रिचार्ज प्लान लाते हैं जो किफायती हो और उनमें उन्हें बहुत सारे बेनिफिट मिले. भारती एयरटेल (Airtel) व जियो दोनों के पास डेटा टॉपअप रिचार्ज प्लान मौजूद है.
जिओ का डेटा टॉप अप प्लान (jio data top up plan)
दोनों ही कंपनियां ग्राहकों की जरूरत के अनुसार टॉपअप प्लान को परिवर्तित करती रहती हैं. टॉप अप प्लान में एयरटेल की तरफ से 49 रुपए का टॉप अप प्लान दिया जा रहा है. Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को डेटा मिलता है. जो भी यूजर डाटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वह इस टॉप अप प्लान को चुन सकते हैं. जियो (Jio) का डेटा टॉप अप प्लान 61 रुपये में मिलता है. आइए दोनों कंपनियों के टॉप अप प्लान की विशेषताएं जानते हैं.
यह भी पढ़िए – 100 साल पुरानी दादा परदादा के जमीनों का मिनटों में निकाले सारा रिकॉर्ड, बस करना होंगा यह आसान सा काम, देखे पूरी न्यूज़
जानिए 61 रु वाले प्लान के बारे में (Know about the Rs 61 plan)
इस (Jio) प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वैधता के हिसाब से यह प्लान काफी महंगा लगता है। लेकिन इसमें बेनिफिट्स अच्छे दिए गए हैं। इसमें हर दिन 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, इस प्लान के साथ 61 रुपये का बोनस डाटा भी मिल रहा है। इसके तहत एक्स्ट्रा 6 जीबी डाटा दिया जाएगा। वैसे तो पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 84 जीबी डाटा मिलेगा। 6 जीबी एक्स्ट्रा के बाद यह 90 जीबी हो जाएगा।
यह भी पढ़िए – Gehu Mandi Bhav : गेहूं की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज, यहाँ देखिए आज का गेहू मंडी भाव
Jio का 5G नेट चलाइये बेधड़क मात्र 61 रुपये में पुरे 84 दिनों तक ,रोज मिलेगा 2.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
प्लान के साथ मिलेंगे शानदार ऑफर (Great offers will be available with the plan)
डाटा के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। जियो (Jio) ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान को सब्सक्राइब करने वाले सभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जाएगा।