Homeबॉलीवुड न्यूज़Urfi Javed Wedding with Ranveer Singh News :रणवीर सिंह की सेकेंड वाइफ...

Urfi Javed Wedding with Ranveer Singh News :रणवीर सिंह की सेकेंड वाइफ बनने को तैयार हैं उर्फी जावेद! कहा- कभी दूसरी शादी का लगे तो मैं हूं

Urfi Javed Wedding with Ranveer Singh News: बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। करण जौहर होस्टेड शो ‘कॉफी विद करण’ में जब रणवीर सिंह बतौर मेहमान शामिल हुए थे तो ‘गली बॉय’ फेम एक्टर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस की तारीफ की थी। यूं तो उर्फी जावेद को अतरंगी कपड़ने पहनने की वजह से पहले भी लेडी रणवीर सिंह कहा जाता रहा है लेकिन खुद रणवीर सिंह ने जब उनकी (उर्फी जावेद) तारीफ कर दी तो फैंस दोनों को लिंक करने लग गए।

Urfi Javed Wedding with Ranveer Singh News:रणवीर की सेकेंड वाइफ बनने को तैयार

अब उर्फी जावेद ने अपने एक हालिया बयान में रणवीर सिंह की सेकेंड वाइफ बनने के लिए तैयार होने की बात कह डाली है। उर्फी जावेद ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट कपड़ों में बाहर निकली हुई थीं जब पापाराजी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘I Love Ranveer और कभी उसे कोई दूसरी वाइफ लगे… वैसे तो नहीं लगेगा अब दीपिका के बाद क्या ही लगेगा लेकिन अगर कभी उसे ऐसा लगता है तो मैं हूं। मैं बस तुम्हें बता रही हूं रणवीर।’

कमेंट सेक्शन में ट्रोल्स उड़ा रहे मजाक
उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग जहां उर्फी जावेद की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘तुम तो बड़ी बेकार हो, दूसरे के पति पर नजर डालती हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘परफेक्ट मैच.. कपड़ों का मैचिंग भी सही रहेगा तुम दोनों का।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular