Urfi Javed ने Kangana Ranaut पर बोल दी ऐसी बात, Bollywood रह जाएगा दंग आइये जानते है। फिल्म ‘पठान‘ से निकली बात यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग तक जा पहुंची है. अभिनेत्री कंगना रनौत और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आमने सामने आ गई हैं। हाल ही में कंगना ने ट्विटर पर वापसी की है। तब से वो लगातार अलग अलग मुद्दों पर ट्वीट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि इस देश ने सिर्फ और सिर्फ खानों को प्यार किया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मुस्लिम अभिनेत्रियों को लेकर यहां के लोग पागल रहते है। कंगना के इस बयान पर उर्फी ने पलटवार किया, जिसके बाद कंगना ने भी उन्हें जवाब दिया है।
कंगना रनौत और उर्फी जावेद दोनों ही एक्ट्रेसेस अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अपने कपड़ों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी कई बार मुद्दों पर भी खुलकर बात करती दिखती है। वहीं कंगना भी अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। 28 जनवरी को एक ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा था। बहुत अच्छा एनालिसिस है। इस देश ने सिर्फ और सिर्फ खानों को प्यार किया और अभी भी सिर्फ और सिर्फ खान ही हैं। और मुस्लिम अभिनेत्रियों को लेकर पागल रहते हैं। तो भारत में नफरत और फासिज़्म है। इसका आरोप लगाना बेहद गलत है। दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं।
कंगना रनौत को लेकर उर्फी ने कही यह बात
कंगना रनौत ने लिखा हां, मेरी प्यारी उर्फी, ऐसा होता तो ये एक आदर्श दुनिया होती, पर ये तब तक मुमकिन नहीं है। जब तक यहां यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं आ जाता, तब तक ये देश संविधान से ही बंटा हुआ है। और ये बंटा हुआ ही रहेगा।
Urfi Javed ने Kangana Ranaut पर बोल दी ऐसी बात, Bollywood रह जाएगा दंग आइये जानते है
कंगना के ट्वीट पर उर्फी का वार
कंगना के ट्वीट पर दो दिन बाद उर्फी जावेद का रिएक्शन आया। उन्होंने लिखा, “ओ माई गॉड..ये कैसा बंटवारा है। मुस्लिम एक्टर्स, हिंदू एक्टर्स. कला धर्म में बंटा हुआ नहीं है। यहां सिर्फ एक्टर्स हैं। मामला यहीं नहीं थमा. उर्फी के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही कंगना ने उन्हें जवाब दिया। कंगना रनौत के इस ट्वीट से साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें पठान की कामयाबी से खुशी नहीं हुई है।
यह भी पढ़े
Urfi Javed का पुलिस कंप्लेंट पर फूटा गुस्सा! शेयर कर दी हद से ज्यादा अश्लील फोटो
Tata Motors देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लांच ,कम्पनी ने इतने रुपए बढ़ा दी कीमते
यह तो हद हो गई:साइकिल का चैन पहनकर इस बार पब्लिक में आ गई Urfi Javed,दिखा शरीर का यह अंग
Urfi Javed ने Kangana Ranaut पर बोल दी ऐसी बात, Bollywood रह जाएगा दंग आइये जानते है