Urfi Javed Orange Dress देखते ही देखते जूतों से बन गई ड्रेस, लोगों ने कहा यही मेरे जूते लेकर भागी, आप सभी तो ऊर्फी जावेद को जानते ही हो ऊर्फी जावेद ज्यादा कर अपने अतरंगी कपड़ों के कारण सोशम मीडिया कर छाई रही है और कुछ लोगों को उसका यह लुक याचा लगता है और कुछ लोगों उन्हे सुन भी देते है। हाल ही मे ऊर्फी जावेद की कुछ तस्वीरे सोशक मीडिया पर आग लगा रही हैवहीं हाल ही में उर्फी जावेद ने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अपने जूतों को काट उसकी ड्रेस बनाकर पहने नज़र आई है। ऊर्फी जावेद को कोई कह रहा है ‘मुझे लगा था जूते पैर में पहने जाते हैं’ तो कोई कह रहा है ‘किसी चीज को तो छोड़ दो दीदी’।
Urfi Javed Orange Dress देखते ही देखते जूतों से बन गई ड्रेस, लोगों ने कहा यही मेरे जूते लेकर भागी
अपने अतरंगी ड्रेस बनाकर पहने हुए नजर आते रहती है। वही एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कुछ ही समय में 36000 से ज्यादा लाइक्स तक पहुच चुका है। ऊर्फी जावेद ने यह तस्वीरे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘कोई जूते से ना मारे उर्फी को’। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग उन्हें जमकर ट्रोलभी करते है।
Urfi Javed Orange Dress देखते ही देखते जूतों से बन गई ड्रेस, लोगों ने कहा यही मेरे जूते लेकर भागी
उर्फी जावेद की बांस की टोकरी वाली ड्रेस
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा पर कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक और नए आउटफिट को पहने नजर आईं। इस लुक को उन्होंने बांस की टोकरी से बनाया है. उर्फी ने इसके कैप्शन में लिखा ‘इसे बांस की टोकरी से बनाया है, मुझे लगता है कि ये अब मरने वाली कला है। मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि कैसे इन कारीगरों ने बांस की डोरियों का इस्तेमाल करके ऐसे अद्भुत बर्तन, कुर्सियां, मेज बनाईं। मेरा दिमाग सुन्न कर देता है।’
Urfi Javed Orange Dress देखते ही देखते जूतों से बन गई ड्रेस, लोगों ने कहा यही मेरे जूते लेकर भागी
Urfi Javed Orange Dress देखते ही देखते जूतों से बन गई ड्रेस, लोगों ने कहा यही मेरे जूते लेकर भागी