बॉलीवुड न्यूज़

बचपन में उर्फी जावेद को मार मार कर बेहोश कर देते थे उनके पिता,बेहद संघर्ष से एक्ट्रेस बनी उर्फी,पहली बार उनकी जावेद ने किया कई खुलासा

उर्फी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ स्टोरी बताई है; इसके कई हिस्से पहले से ही पब्लिक डोमेन में हैं लेकिन ऐसा कम ही हुआ है कि उर्फी जावेद ने खुलकर अपने पास्ट के बारे में बात की हो. उर्फी ने इस इंटरव्यू में बताया है कि बचपन में उन्होंने और उनकी मां और बहनों ने किस तरह के दुख झेले हैं. उर्फी जावेद के पिता उन्हें बहुत मारते थे और बचपन में ही उनके परिवार को छोड़कर चले गए थे. उर्फी जावेद किस तरह रहती हैं, उन्होंने क्या-क्या सहन किया है, आइए सबकुछ जानते हैं…

उर्फी जावेद ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ (Humans of Bombay) को दिए एक नए इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें अपना शहर लखनऊ क्यों छोड़ना पड़ा था. एक्ट्रेस को छोटे कपड़े पहनने पर गंदी निगाहों से देखा तो जाता ही था, साथ ही, उनकए परिवार में उनके पिता का उनकी तरफ व्यवहार बहुत बुरा था. वो कहती हैं कि एक बार उनके पिता ने उन्हें इतना मारा था कि वो बेहोश हो गई थीं. उर्फी जावेद के पिता (Uorfi Javed Father) ने उन्हें और उनकी मां को जानबूझकर छोड़ दिया था.

सुसाइड करना चाहती थीं उर्फी 

उर्फी जावेद ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया है कि एक बार, अपनी जिंदगी और उसमें आने वाली परेशानियों से एक्ट्रेस इतना परेशान हो गई थीं कि उनकए दिमाग में सुसाइड के ख्याल (Urfi Javed Suicide) भी आने लगे थे. उर्फी जावेद ऐन मौके पर रुक गई थीं और फिर उन्होंने फैसला कर लिया था कि वो कभी अपनी दिक्कतों के आगे झुकेंगी नहीं, जीवन में अपना संघर्ष जारी रखेंगी.

पैसों के लिए एक्ट्रेस ने किये ये काम

उर्फी बताती हैं कि वो सिर्फ 17 साल की थीं जब उन्होंने लखनऊ छोड़ा था और वो दिल्ली भाग गई थीं. दिल्ली में एक्ट्रेस ने ट्यूशन लिए और एक कॉल सेंटर में भी काम किया जिसके बाद वो मुंबई चली गईं. मुंबई में उनके पास पैसे नहीं थे जिसकी वजह से उन्हें छोटे जॉब करने पड़े, ऑडिशन और इंटरव्यू देने पड़े लेकिन इसके बाद भी उनकी दाल नहीं गली. बगी बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से भी जब उर्फी एक हफ्ते में आउट हो गईं, तो एक्ट्रेस ने फैसला किया कि वो अपने कपड़ों को लेकर एक्सपेरिमेंट करेंगी क्योंकि उन्हें वो सब पसंद है.

Also Read:WHEAT UPDATE NEWS 2023 ज्यादा तापमान की वजह से किसानो को झेलनी पड़ सकती है मुसीबत जानिए क्या होगा गेहू का

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button