Urfi Javed Christmas Look: हर बार की तरह इस बार भी उर्फी जावेद (Urfi Javed) कैमरे के सामने आईं तो सारी सुर्खियां बटोर ले गईं. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उर्फी जावेद का लेटेस्ट क्रिसमस लुक है. उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपने लुक का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी रेड कलर के लेदर की ड्रेस को कई जगह से कट्स लगाकर पहनी हुई हैं. इस वीडियो को पोस्ट कर उर्फी ने ऐसा कैप्शन लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि ये वीडियो उर्फी ने दुबई में शूट किया है.
ड्रेस में लगाए कई कट्स
उर्फी जावेद इस वीडियो में सुर्ख रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है. ये ड्रेस जंपसूट स्टाइल की है. लेकिन उसमें एक तरफ के पैर के साइड का कपड़ा मिसिंग है. इसके साथ ही एक्ट्रेस की ड्रेस में गले के साइड पर बड़ा सा कट लगा हुआ है. इतना ही नहीं ब्रालाइन के नीचे भी कपड़ा मिसिंग है.
लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है. वहीं लुक की बात करें तो अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी जावेद ने बालों को ओपन किया है साथ ही सटल मेकअप में नजर आईं. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘आपका सेंटा यहां पर है…कोई भी विश मांगिए.’
एयरपोर्ट पर दिखीं टॉपलेस
उर्फी जावेद हाल ही में दुबई से मुंबई लौटी हैं. टॉपलेस होकर मीडिया के सामने जैसे ही उर्फी पहुंचीं तो देखने वाले एक बार फिर हैरान रह गए. वहां मौजूद मुसाफिर भी पलट-पलटकर उर्फी को देखते रह गए. पिंक कलर की ब्रा के साथ उर्फी ने अजीब तरीके से डिजाइन की गई पैंट पहनी हुई थी. हालांकि वो खुद भी इन कपड़ों में काफी अनकम्फर्टेबल नजर आ रही थीं. कभी ब्रा को ठीक करतीं तो कभी बार-बार खिसकती पैंट को.