HomeमनोरंजनUrfi Javed ने फिर पहन ली अनोखी ड्रेस, लोग बोले- 'कपड़े सुखाने...

Urfi Javed ने फिर पहन ली अनोखी ड्रेस, लोग बोले- ‘कपड़े सुखाने वाली मेरी रस्सी गायब कर दी’

Urfi Javed ने फिर पहन ली अनोखी ड्रेस, लोग बोले- ‘कपड़े सुखाने वाली मेरी रस्सी गायब कर दी’ उर्फी जावेद के फैशन सेंस को लेकर जितना कहा जाए उतना कम है। उर्फी हर बार अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं। ऐसे में भला वेलेंटाइन्स वीक में उर्फी अपना जलवा कैसे ना बिखेरतीं। उर्फी ने वेलेंटाइन डे से पहले अपना नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो वो कपड़े की जगह कपड़े सुखाने वाली चिमटी से पूरे बदन को कवर करती नजर आई हैं। उनके इस नए लुक ने फिर से फैंस को हैरान कर दिया है।

Urfi javed 1639303597
Urfi Javed ने फिर पहन ली अनोखी ड्रेस, लोग बोले- ‘कपड़े सुखाने वाली मेरी रस्सी गायब कर दी’

कपड़े सुखाने वाली चिमटी से उर्फी ने ढका बदन

उर्फी जावेद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उर्फी हमेशा की तरह अपने अनोखे फैशन के दर्शन कराती नजर आ रही हैं। उर्फी लेटेस्ट वीडियो में फिर से बिना कपड़ों में नजर आ रही हैं। जी हां, वो कपड़ों की जगह कपड़े सुखाने वाली चिमटी से खुद की ड्रेस बनाकर पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी कपड़े सुखाने वाले स्टैंड के पास ऑरेंज कलर की ढीली-ढाली टी-शर्ट पहने खड़ी दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वो स्टैंड पर टंगे हुए तैलियो को उतारने के लिए जैसे ही चिमटी को निकालती हैं, उनके दिमाग की बत्ती जल जाती है। बस फिर क्या था जैसे ही उर्फी कैमरे के सामने तौलिया झटकती हैं उनका नया रूप नजर आता है। उर्फी खूब सारे कपड़े सुखाने वाले क्लिप्स की ड्रेस पहने दिखती हैं। इस बार उन्होंने अपने लिए कपड़े सुखाने वाली क्लिप्स का इस्तेमाल किया।

Urfi Javed ने फिर पहन ली अनोखी ड्रेस, लोग बोले- ‘कपड़े सुखाने वाली मेरी रस्सी गायब कर दी’

1659092584JBT NEWS URFI JAVED
Urfi Javed ने फिर पहन ली अनोखी ड्रेस, लोग बोले- ‘कपड़े सुखाने वाली मेरी रस्सी गायब कर दी’

उर्फी के इस लुक पर फैंस ने किए ऐसे कमेंट

उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के कई सारे कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर जहां कई यूजर्स उनके इस टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं, तो कई फिर से उनकी टांग खींचते दिख रहते हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा तभी सोचूं मेरे कपड़े सुखाने वाला क्लिप कहा जाता है। चोरी पकड़ी गयी। एक ने लिखा ये थोड़ा ठीक था। बाकी दिन से।एक लिखता है। मुझे लगा वो कपड़े सुखाने वाला स्टैंड ही गले में डाल लेगीं।इस तरह के कई सारे कमेंट उर्फी के इस वीडियो पर आ रहे हैं।

mqdefault 7
Urfi Javed ने फिर पहन ली अनोखी ड्रेस, लोग बोले- ‘कपड़े सुखाने वाली मेरी रस्सी गायब कर दी’

यह भी पढ़े 

Urfi Javed Bold:ऊर्फी जावेद ने इस बार पहना ऐसा जालीदार ड्रेस की दिख गया सब कुछ,लोगो ने कहा-इससे अच्छा तो सब कुछ दिखाओ

Urfi Javed: मास्क की जगह ऊर्फी जावेद ने पहना मुंह पर अंडरवियर, एक बार फिर से सुर्खियों में छाई उर्फी जावेद

Urfi Javed का पुलिस कंप्लेंट पर फूटा गुस्सा! शेयर कर दी हद से ज्यादा अश्लील फोटो

यह तो हद हो गई:साइकिल का चैन पहनकर इस बार पब्लिक में आ गई Urfi Javed,दिखा शरीर का यह अंग

बोल्ड कपडे पहनकर इवेंट में पहुंची Urfi javed, देखकर फटी रह जाएगी आंखें

Urfi Javed ने फिर पहन ली अनोखी ड्रेस, लोग बोले- ‘कपड़े सुखाने वाली मेरी रस्सी गायब कर दी’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular