Urfi Javed :सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी और बोल्ड फैशन से सुर्खियां बटौरने वाली उर्फी जावेद के लिए दुबई में उनका फैशन मुसीबत बन गया है. उर्फी को दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें पब्लिक में अंग-प्रदर्शन करने वाले कपड़े पहनकर वीडियो बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. दरअसल इस तरह के कपड़े पहना दुबई में गैरकानूनी है. उर्फी अक्सर मुंबई की सड़कों पर बेहद रिवीलिंग कपड़ों में नजर आती रही हैं. उर्फी हाल ही में दुबई गई थीं.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं उर्फी जावेद इन दिनों दुबई में हैं. वह अपने एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए वहां गई हुई हैं. इसी दौरान उन्होंने वहां से कुछ वीडियो शूट कर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. दरअसल उर्फी ने ‘खुलेआम’ रिवीलिंग कपड़ों में वीडियो शूट की है, जो उनके लिए मुसीबत बना है.
फैशन के चलते दुबई में हिरासत में
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है, ‘उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाया था, जिसमें वह अपना खुद का बनाया आउटफिट पहने नजर आ रही थीं. ये कपड़े दुबई के लोगों के हिसाब से बेहद रिवीलिंग थे. असल में उनके आउटफिट के साथ कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन वह खुले में वीडियो शूट रही थीं और ऐसे में खुले में दुबई के लोगों के अनुसार ऐसे कपड़े पहनकर वह ऐसा वीडियो नहीं शूट कर सकतीं. ऐसे में उनसे पुलिस ने सवाल-जवाब किया है. देखते हैं क्या होता है.’