UPI USERS :
आज के समय में हर काम एडवांस तरीके से होने लग गए है ,नए नए तकनीक आ गयी है। सब डिजिटल हो गया है हर एक छोटे काम से लेकर बड़े कामो को करने के लिए गैजेट का उपयोग होने लगा है। स्कूल ,कॉलेज ,ऑफिस ,कारोबार और बैंक हर कही ऑनलइन ट्रांसजेक्शन से ही काम होता है यूपीआई पेमेंट करते है ,तो ऐसे में अगर गलती से किसी और ट्रांसफर चला जाता है। लेकिन अब आपको खबराने की जरुरत नहीं है हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिससे आपका गलत जगह गया पैसा वापस आ सकता है।
UPI एक सुरक्षित पेमेंट का माध्यम है। यहाँ से कई लोग ट्रांसजेक्शन करते है ,इसमें कोई भी नुक्सान होने की संभावना न के बराबर होती है। फिर भी आपका पैसा कही गलती से गलत जगह ट्रांसफर हो जाता है तो आप आरबीआई के अनुसार गलती से ट्रांसफर की रकम को वापस ले सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले पेमेंट सिस्टम में शिकायत दर्ज करना होगा।
कैसे वापसी होंगे गलत ट्रांजेक्शन की रकम
यदि आप यूपीआई से अपना ट्रांजेक्शन करते है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।आप पेटीएम ,गूगल पे और फ़ोन पे जैसे एप्लिकेशन की कस्टमर सेवा की सहायता मांग सकते है। इसकी बाद आपको इसकी जानकारी दी जाएगी जिसके बाद आप आराम से रिफंड की जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही गलत ट्रांसजेक्शन होने पर सबसे पहले मैसेज का स्क्रीनशॉट प्राप्त कर सकते है। इस मैसेज में एक हेल्पलाइन नंबर है इस पर कॉल करके साडी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके बारे में आप बैंक को बता सकते है।
Solar panel update : मुफ्त में सोलर पैनल और भारी बिजली बिल से पाए हमेशा के लिया छुटकारा!
LED BALB OFFER : बिना बिजली चलेगा 6 घंटे तक चलेगी लाइट !
UPI USERS