HomeTrendingभारतीय यूपीआई मार्केट में विदेशी कंपनियों का कब्जा, जानें क्यों सरकार की...

भारतीय यूपीआई मार्केट में विदेशी कंपनियों का कब्जा, जानें क्यों सरकार की बढ़ी टेंशन

13 07 2022 upi payment plateform in india 22887407

नई दिल्ली, टेक डेस्क। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई भारत सरकार की सबसे सफल पहल है। इससे ऑनलाइन पैसों का लेनदेन आसान हो गया है। लेकिन अगर डिजिटल लेनदेन की बात की जाए, तो इसमें गगूल पे और फोन पे जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म का दबदबा है। भारतीय यूपीई मार्केट के करीब 80 फीसद मार्केट पर दोनों कंपनियां फोनपे और गूगल पे का कब्जा है। मतलब हर 10 में से 8 लेनदेन गूगल पे और फोन पे से किए जाते हैं।

सरकार की बढ़ी टेंशनइकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार और पॉलिसी मेकर्स गूगलपे और फोन के दबदबे को लेकर काफी चिंतित है। ना सिर्फ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से यूपीआई पेमेंट में केवर दो ही कंपनियों फोनपे और गूगल पे के कब्जे से चिंतित हैं।यूपीआई पेमेंट में फोनपे और गूगल पे का कब्जा

हकीकत यह है कि भारत में मौजूदा वक्त में करीब 50 से ज्यादा थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप्स मौजूद हैं। लेकिन इनमें से केवल फोनपे और गूगल पे का अकेले 81 फीसद लेनदेन पर कब्जा है। जबकि इन दोनों ऐप्स से करीब 84 फीसद लेनदेन किया जाता है।

विदेशी यूपीई ऐप बने परेशानी की वजह

यूपीआई मार्केट में दो विदेशी यूपीआई गेटवे के कब्जे से भारत के पॉलिसी मेकर्स परेशान हैं। जहां फोनपे वॉलमार्ट ओन्ड है। जबकि पेमेंट गेटवे गूगल पे को गूगल रन करता है। इसके अलावा अन्य यूपीआई ऐप्स जैसे अमेजन पे को अमेजन कंपनी ओन्ड करती है।

एनपीसीआई की गाइडलाइंस

नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) भारत में यूपीआई लेनदेन को देखती है, जिसकी तरफ से गूगलपे, फोन पे और पेमेट जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म को 30 फीसद से ज्यादा मार्केट शेयर नहीं होल्ड करने का निर्देश दिया गया है। एनपीसीआई की नई गाइडलाइन जनवरी 2023 में लागू होगी। इस गाइडलाइन को मार्केट शेयर की शर्त को बदलने के लिए गूगल पे और फोन पे सरकार पर दबाव डाल रहे हैं।

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol, Diesel Price: कच्चा तेल गिरा, यहां पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी; चेक कर लें

Sariya aur branded cement ke taaja daam ; आप भी सोच रहे है अपने सपनों का घर बनाने की, तो फटाफट जानिए आज के सरिया और ब्रांडेड सीमेंट के ताजा दाम ?

Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोना ग्राहकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कीमत में हुई बंपर गिरावट, जानिए 10 ग्राम का भाव

Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Web Series : Mx प्लेयर पर देखे बिलकुल फ्री इस बोल्ड सीन वेब सीरीज ने पछाड़ा सारी वेब सीरीज

Bold Web Series: इस वेब सीरीज के बोल्ड देख निकलेगा आप का पानी

Top Web Series : MX Player की ये वेब सीरीज है गंदे सीन्स से भरपूर, देखने वालों का निकल जायेगा पानी

Hot Ullu Web Series: नहीं देखी होगी उल्लू की यह हॉट वेब सीरीज, बोल्ड सींस देखकर बॉडी हो जाएगी पसीने से तरबतर

Top Bold Web Series : Alt Balaji की अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज, निकल जाएगा आपका पानी – RKT EXAM

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular