ऑटोमोबाइल और शेयर बाजार

UPDATE TVS APACHE : TVS अपाचे अपडेट होकर फिर से एक नई आकर्षक रूप में आपके सामने आ रही है जानिए

UPDATE TVS APACHE

UPDATE TVS APACHE :

TVS मोटर ने ग्राहकों के लिए TVS APACHE का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह लोगो की लोकप्रिय बाइक है इसका सभी इन्तजार कर रहे थे। सुनने में आया है की यह TVS APACHE का न्यू एडिशन पुरे मार्केट में धूम मचा रहा है। हम आपको बतायेगे की New TVS Apache में क्या-क्या बदलाव किये गए है, क्या होगी New TVS Apache की कीमत और क्या है इसके अन्य फीचर्स।

Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन को डिज़ाइन और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक में कुछ नए फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर भी जोड़े गए हैं। कंपनी इस टीवीएस बाइक को मैट ब्लैक स्पेशल एडिशन पेंट स्कीम और नए पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए पेश करेगी।

apache-rtr-
UPDATE TVS APACHE

UPDATE TVS APACHE की डिज़ाइन

इस बाइक को कुछ खास तरीके से इसे डिज़ाइन किया गया है। इस बाइक के अलॉय व्हील्स रेड और ब्लैक फिनिश के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा बाइक की सीट भी आपको ब्लैक और रेड कलर में देखने को मिलेगी। इस बाइक को नए पैटर्न के साथ लॉन्च किया गया है। और पहले से मौजूद एलईडी हैण्डलैप को अब नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप से अपडेट किया गया है।

TVS APACHE में नए बदलाव

Apache RTR 160 4V के स्पेशल एडिशन में कंपनी ने नया एग्जॉस्ट दिया है जिसे कंपनी ने बुलपप एग्जॉस्ट नाम दिया है। इस एग्जॉस्ट के बारे में कहा जा रहा है कि यह बेहतर साउंड देगा और साथ ही कंपनी ने इसका वजन 1 किलो तक कम किया है। साथ ही इस बाइक में आपको फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स जैसे एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर देखने को मिलेंगे।

TVS-Apache-
UPDATE TVS APACHE

TVS ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है, इस बाइक में आपको पहले की तरह 159.7 सीसी ऑयल-कूल्ड SOHC इंजन मिलेगा। यह इंजन 9250rpm पर 17.30bhp की पावर और 7250rpm पर 14.73 का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। और अर्बन और रेन मोड में बाइक की टॉप स्पीड 103kmph है, जबकि स्पोर्ट मोड में यह बाइक 114kmph की टॉप स्पीड देती है।

 फीचर और कीमत

TVS अपनी इस बाइक को SmartXonnect तकनीक के साथ लेकर आई है, मतलब इस बाइक के स्पेशल एडिशन मॉडल में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी। TVS Apache RTR 160 4V Price की बात करें तो TVS की इस बाइक की कीमत 1 लाख 30 हजार 090 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

tvs_apache_rtr_
UPDATE TVS APACHE

 

Portable Hand Warmer machine : बर्फ जैसे ठंडी में अपने हाथों को रखें 8 घंटे तक गर्म !

Portable Hand Warmer machine : बर्फ जैसे ठंडी में अपने हाथों को रखें 8 घंटे तक गर्म !

OPPO RENO 8Z 5G :- ओप्पो के इस फ़ोन के शानदार फीचर 8 GB RAM और 64 MP कैमरा देखकर उड़े सब मोबाईल कंपनियों के होश

LIJIYE FLIPKART PR SCOOTY : ये क्या अब फ्लिपकार्ड पर भी ले सकते है स्कूटी जानिए कितनी है इसकी कीमत और कैसे ख़रीदे

Business Idea : जानिए कैसे करे Namkeen से Business की शुरुआत आइए जानते हैं

UPDATE TVS APACHE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button