UNLUCKY PLANTS :- घर में यह पौधे लगाने से खिल-खिलाती जिंदगी हो सकती है नासूर,
UNLUCKY PLANTS
UNLUCKY PLANTS:-
वास्तु शास्त्रों की बातो को माने तो आज भी सबके दिलो में कही न कही शास्त्रों के प्रति श्रद्धा है | वास्तु शास्त्र की माने तो घरो में पेड़ पौधो को लगाने के नियम भी बताये गए है कुछ लोग इन बातो को मानते है तो उनके घरो में क्लेश, व्यवसाय में घाटा, झगडे बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे कुछ पौधे जिनको घरो के आसपास भी नहीं लगाना चाहिए | उदाहरण के तौर पर इमली का पेड़ ले लीजिये यह खाने में तो बड़ी चटपटी लगती है , इसमें उतनी ही नेगेटिव ऊर्जा का स्त्रोत है, पेड़ को कभी भी घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए।
1. पीपल का वृक्ष
हिन्दू सनातन में पीपल के पेड़ को पूजा जाता है, लेकिन घर के भीतर पीपल के पेड़ का होना बहुत सारी समस्याओ को दावत देने जैसा हो जाता है| घर में पीपाल के होने से पैसो की कमी के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| इसिलिए पीपल के पेड़ को घर में नहीं लगाना चाहिए |
2. खजूर का वृक्ष
खजूर का पेड़ भी बहुत नेगेटिव ऊर्जा पैदा करता है अगर घर के भीतर या घर के सामने खजूर का पेड़ होने से अचे खासे बने बनाये काम बिगड़ सकते है, जैसे खजूर की छाया घर पर होती है वैसे ही हमारी सफलतो के द्वार बंद होते जाते है |
3. बेर का वृक्ष
वास्तु शास्त्र के हिसाब से हमारे घर के सामने बेर का पेड़ होना बहुत ही खराब है, हसंते-खेलते परिवार की ख़ुशी और प्रेम पर ग्रहण लग जाता है इससे घरो में झगडे होने लगते है साथ ही आर्थिक स्थिति में खराबी आ जाती है|
यह भी अवश्य पढ़े :–
Cake : इस तरह से बनाएं घर पर केक दुकान के जैसा आएगा तो सवाद, जाने रेसिपी
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बिकिनी फोटो हुई वायरल, फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट