Homeब्रेकिंग न्यूज़Unlucky Plants: घर में ना लगाए ये पौधे, मंडराता है प्रेत आत्मा...

Unlucky Plants: घर में ना लगाए ये पौधे, मंडराता है प्रेत आत्मा का साया

Unlucky Plants

Vastu Tips For Plants: ज्यादातर लोगों को घर में पेड़ -पौधे लगाना बेहद ही ज्यादा पसंद होता है, आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपने घर के बाहर, बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए तरह – तरह के पौधे लगाते हैं, ताकि घर की खूबसूरती थोड़ी और भी अधिक बढ़ जाये। पौधों की वजह से चारों तरफ हरियाली छाई रहती है। लेकिन वास्तु में कुछ पौधों अशुभ बताया गया है, इन पौधों को घर में लगाने से आपकी जिंदगी तबाह हो सकती है। ये पौधे आपको बर्बाद कर सकते हैं, यह भी कहा जाता है कि इन पौधों को घर में लगाने से परिवार में तनाव पैदा हो सकता है। इसलिए ऐसे पौधों को भूल से भी अपने घरों में नहीं लगाना चाहिए। तो आईये आपको बताते हैं कि किन – किन पौधों को घर में नहीं लगाना चाहिए।

इमली का पेड़
वैसे तो इमली का इस्तेमाल कई तरह के पकवान में भी किया जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस पौधे को घर में लगाने से आपकी जिंदगी तबाह हो सकती है।
वास्तु की मानें तो इस पेड़ में भूतों का साया होता है। इसलिए इस पौधे को घर में गलती से भी नहीं लगाना चाहिए।

बेर का पेड़
मीठे बेर खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है,लेकिन इस पौधे को वास्तु में अशुभ बताया गया है। बेर के पेड़ में कांटे होते हैं और माना जाता है कि कांटे वाला पेड़ लगाने से आपकी जिंदगी में रुकावटें बढ़नी शुरू हो जाती हैं। इस पौधे को लगाने से आपकी तरक्की भी रुक जाती है।

नींबू और आमला
वास्तु के मुताबिक, नींबू और आमला का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए, इससे घर में कलह क्लेश होने शुरू हो जाते हैं। वैसे तो नींबू और आमला हमारे शरीर के लिए काफी अच्छे होते हैं, लेकिन इन दोनों पौधों को घर में भूल कर भी ना लगाए।

also read

Sariya-Cement Rate Today:घरेलू बाजार में स्टील उत्पादों की कीमतों में तेजी से गिरावट आई। बार की कीमतों में गिरावट का यह मुख्य कारण है।  

Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav

बुध देव के राशि परिवर्तन करने से किन राशि वालों को होगा फायदा-Rashifal

Petrol-Diesel Price:पेट्रोल के भाव हुए 20 रूपए काम

Global Search Engine Optimization (SEO) Services Market Report 2022 Featuring WebFX, The SEO Works, Moz, Wordstream, SEOimage.com, Searchmetrics, SEMrush (US), Boostability, Adlift, & Straight North – GlobeNewswire

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular