Homeबॉलीवुड न्यूज़Unlucky Plants: लगाते ही खत्म हो जाएगी परिवार की खुशियां! लगाने से...

Unlucky Plants: लगाते ही खत्म हो जाएगी परिवार की खुशियां! लगाने से पहले जरूर सोचें ,भूल से भी ना लगाएं ये अशुभ 5 पौधे

Unlucky Plants Home: बहुत से लोग घर की खूबसूरती और बगीचे की रौनक बढ़ाने के लिए तरह – तरह के पौधे लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ पौधे ऐसे भी हैं जिन्हें लगाने के बाद आप सड़क पर भी आ सकते हैं। ये पौधे भले ही वातावरण को शुद्ध रखते हैं, लेकिन वास्तु की मानें तो इन पेड़-पौधों का संबन्ध आपके भाग्य और दुर्भाग्य से भी होता है! ऐसा कहा जाता है कि इन पौधों को लगाने से आपकी तरक्की रूक सकती है। तो आईये इन पौधे के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Top 5 Web Series : ये 5 वेब सीरीज को देखने पर आप हो सकते हैं शर्मिंदा

नींबू और आमला
घर के अंदर या फिर मेन गेट के सामने नींबू या फिर आंवले का पेड़ भी नहीं लगाना चाहिए प्रोग्राम इन में कांटे मौजूद होते हैं और यह घर में कलह क्लेश का कारण बन जाया करते हैं।

बेर का पेड़
यह फलाहार यानी फल देने वाला पेड़ होता है। बेर का फल कितना स्वादिष्ट होता है यह बताने की जरूरत नहीं। क्योंकि सभी लोगों ने इसका स्वाद जरूर चखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, जिस घर पर बेर का पेड़ होता है वहां मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो जाता है। क्योंकि बेर के पेड़ में कांटे होते हैं और इसलिए इस पेड़ से घर पर नकारात्मकता आती है। जिस घर पर बेर का पेड़ होता है वहां आर्थिक संकट बना रहता है और मां लक्ष्मी ऐसे घर पर वास नहीं करतीं।

Urfi Javed Bold Photoshoot: उर्फी जावेद ने रुमाल से छोटा टॉप पहन सोशल मीडिया पर मचाया तहलका ..यहाँ देखें

कपास का पौधा
यह पौधा कपास देने वाला होता है। जिससे कि हमारे कपड़े तैयार किए जाते हैं। लेकिन ज्योतिष की नजर से देखा जाए तो इसे घर में लगाने पर दुर्भाग्य और कंगाली आने लग जाती है। आपसी रिश्तो में गलतफहमी होने लगती है और नकारात्मकता का माहौल बनने लग जाता है। इसी कारण से कपास के पौधे को घर में गलती से ना लगाएं।

Javed urfi hot Photos :उर्फी जावेद को किसने कह दिया ‘चुड़ैल’? इस बात पर मिली जान से मारन

मेहंदी का पौधा
बहुत से लोग मेहंदी का छोटा आकार का पौधा घर के अंदर लगाते हैं, लेकिन वास्तु की मानें तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इससे घर के अंदर गार्डन में लगाने पर नेगेटिव एनर्जी में संचार होने लगता है। मान्यता के अनुसार, पेड़ पर बुरी आत्माओं का वास होता है, इसलिए हमें अपने घर पर नहीं लगाना चाहिए।

बबूल का पौधा
बबूल का पौधा गलती से भी घर में और बल्कि घर के आसपास भी ना लगाएं। इस पौधे की मौजूदगी ही घर में झगड़े करवाने और सदस्यों को मानसिक तौर पर बीमार रखने के लिए बहुत ही कारगर होती है।

Also read

Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव

Yuvraj Singh Son Name: युवराज सिंह ने रखा बेटे का यूनिक नाम, पत्नी संग तस्वीर शेयर कर सुनाया किस्सा https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/yuvraj-singh-son-name-orean-keech-singh-wife-hazel-keech-twitter-tspo-1484579-2022-06-19

देश में गेहूं का पर्याप्त स्टॉक, निर्यात पर लगी रोक हटने के संकेत, किसानों एवं व्यापारियों को मिलेगा फायदा

आज के गेहू के भाव aaj ke gehu ke bhav:4-07-2022

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular