मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओ को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत मिलेंगे प्रति माह 10000 रुपये ,जानिए कैसे करे आवेदन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने के साथ-साथ कौशल भी सिखाना चाहती है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana) मध्य प्रदेश सरकार की उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण योजना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को कौशल तकनीक के साथ-साथ नौकरी भी दी जाएगी। युवाओं को कौशल ट्रेनिंग औद्योगिक संस्थानों, फार्मा संस्थान आदि में जाएगी। इस योजना में आवेदन करने वाले युवाओं को ₹8000 से लेकर ₹10000 प्रति महीने प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आगे बताया गया है।
कैसे करे आवेदन
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana) के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रहेगी। कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन करने पर सिर्फ सर्विस ऑपरेटर को शुल्क देना पड़ेगा। पंजीकरण के बाद लॉगइन आईडी कथा पासवर्ड SMS अथवा ईमेल द्वारा प्राप्त होगा। योजना के तहत जिस संस्थान के पास पैन तथा जीएसटी पंजीयन होगा उन्हें युवा ट्रेनिंग के लिए चुना जाएगा। योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के अध्यक्ष 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक होगी।
मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओ को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत मिलेंगे प्रति माह 10000 रुपये ,जानिए कैसे करे आवेदन
योग्यता अनुसार मिलेगी राशि
शिक्षागत योग्यता | मासिक स्टिपेंड (प्रति माह) |
12वीं पास युवा | ₹ 8,000 |
ITI पास युवा | ₹ 8,500 |
डिप्लोमा होल्डर युवा | ₹ 9,000 |
Graduate and Post Graduate | ₹ 10,000 |
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
- बैंक खाता डिटेल
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in पर पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी होगी तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे वेरीफाई करें।
- अब आपका पुराना समग्र आईडी ओपन हो जाएगा तथा सबमिट करने पर एसएमएस के माध्यम से नया यूजर नेम तथा पासवर्ड प्राप्त होगा।
- अब युवा से खुद ही लॉगिन करवाया जाएगा। युवा अपनी योग्यता भरे तथा दस्तावेज अपलोड करें।
- अगले पेज पर लाभार्थी को अपना मनपसंद कोर्स चुनना होगा तथा जहां ट्रेनिंग लेना चाहता है वह स्थान चुन सकता है।