Tyre Nichols Death अमेरिका पुलिस पर टायरी निकोल्स की हत्या का आरोप टायरी निकोल्स की हत्या के बाद भी क्यों हो रही चर्चा जाने क्या है बात अमेरिका के 29 वर्षीय टायरी निकोल्स के बाद भी उनकी इतनी चर्चा कहो रही है टेनेसी प्रांत के मेम्फ़िस शहर की विशेष पुलिस इकाई स्कॉर्पियन से जुड़े पुलिसकर्मियों ने टायरी निकोल्स के साथ मार-पीट की थी जिसमें उनकी मौत हो गयीइसके बाद से अमेरिका में एक बार फिर पुलिस सुधारों को लेकर मुहिम शुरू होती दिख रही है टायरी निकोल्स के वकील बेन क्रंप ने अमेरिकी संसद से आग्रह किया है कि पुलिस व्यवस्था में सुधारों से जुड़े क़ानून को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए पांच अमेरिकन पुलिस ने मिलकर मारा टायरी निकोल्स जाने क्यों मारा
यह भी पढ़े ;Police Constable Bharti पुलिस विभाग ने 10वी पास के लिए 7090 पदों पर भर्ती हुई शुरू, जाने डिटेल
जो बाइडन से किया आग्रह
टायरी निकोल्स के परिवार वालो ने की उनके वकील से बात उन्होंने अमेरिकन राष्ट्रपति से किया आग्रह अमेरिकी मीडिया से बात करते हुए उनके परिवार के वकील बेन क्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से आग्रह किया है कि निकोल्स की मौत से जॉर्ज फ़्लॉयड जस्टिस इन पुलिसिंग ऐक्ट के लिए समर्थन जुटाया जाए टायरी निकोल्स की माँ अपने गम की साथ जी रही है इसके बाद अमेरिका के कई हिस्सों में पुलिस की बर्बरता के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन देखे गए थे यही नहीं, अमेरिका में हुए विरोध प्रदर्शन ने दुनिया भर का ध्यान खींचा था
Tyre Nichols Death अमेरिका पुलिस पर टायरी निकोल्स की हत्या का आरोप टायरी निकोल्स की हत्या के बाद भी क्यों हो रही चर्चा जाने क्या है बात
संघीय प्रतिबंध लगाने का प्रावधान
पुलिस के हाथो हुई टायरी निकोल्स की मौत पुलिस द्वारा गर्दन दबाने का प्रतिबंध है ताकि ऐसा करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ आसानी से मामले मिल जाये सिविल राइट्स समूह एनएएसीपी के अध्यक्ष डेरिक जॉनसन ने भी अमेरिकी सांसदों से इस मामले में क़दम उठाने का आग्रह किया हैइसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘हम पुलिस हिंसा का शिकार हुए सभी लोगों का नाम बता सकते हैं, लेकिन इसका हल निकालने वाले एक भी क़ानून का नाम नहीं बता सकते चलिए आगे जानते है टायरी निकोल्स के साथ की हुआ था
निकोल्स के साथ क्या हुआ था
पुलिसकर्मी टायरी निकोल्स की गाड़ी को आगे खींचने की कोशिश कर रहे रहे थे टायरी निकोल्स वीडियो में बहुत तेज जोर जोर से चिल्ला रहे थे टायरी निकोल्स पुलिस कर्मियों से कह रहे थी की मेने कुछ नहीं किया फिर भी पुलिस उससे निचे लेटने को कह रही थी मेम्फ़िस पुलिस ने उस ट्रैफ़िक स्टॉफ़ के चार ग्राफ़िक वीडियो जारी किए हैं पुलिस का कहना है कि उनके पास एक घंटे की फ़ुटेज हैवहीं एक अन्य अफ़सर निकोल्स को अपने हाथ पीठ पीछे ले जाकर बांधने के लिए कह रहे हैं इसके कुछ ही देर बाद एक अफ़सर निकोल्स पर गोली चला देते हैं, जो किसी तरह उछल कर वहां से भागते दिख रहे हैं पुलिस टायरी निकोल्स को गोली मरने की बात कर रहे थे
यह भी पढ़े ;Seema Haider क्या सीमा हैदर है पाकिस्तान की एजेंट कैसे आई भारत क्या है प्लान जानिए पूरी जानकारी