Bajaj Pulsar के छक्के छुड़ाने आ रही नए डैशिंग लुक में TVS Raider ,मिलेंगे दनदनाते फीचर्स और धाकड़ इंजन ,देखे कीमत स्कूटर और बाइक बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Raider) ने ग्राहकों के लिए टीवीएस रेडर का सिंगल सीट वेरिएंट लॉन्च किया है। आपको बता दें कि TVS की यह बाइक अब सबसे किफायती वैरिएंट बन गई है ! क्योंकि कंपनी ने इस बाइक के ड्रम वेरियंट को बंद कर दिया है। आपको बता दें कि Hero बिक्री के मामले में आज भी नंबर वन कंपनी बनी हुई है। दूसरे नंबर पर Honda है और तीसरे नंबर पर TVS है। जनवरी के महीने से टीवीएस की ज्यादातर बाइक्स की खूब बिक्री हो रही है। वहीं दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक टीवीएस रेडर (TVS Raider) रही है। इसके तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
New TVS Raider का पावर इंजन (New TVS Raider Power Engine)
टीवीएस रेडर (TVS Raider) 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड थ्री वॉल्व फ्यूल इंजेक्टेड इंजन उपलब्ध है। यह इंजन में 11 Bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 67 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। टीवीएस मोटर्स ( TVS Motors ) की इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल है।
बाइक के दनदनाते फीचर्स (bike rattling features)
इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक नए फीचर्स दिए गए है। फीचर्स की बात करे तो नई TVS Raider 125 बाइक के SmartXconnect वेरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 5 इंच का टीएफटी इंस्टरुमेंट कंसोल, मैसेज अलर्ट, नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट डिस्प्ले, डे एंड नाइट मोड, और वॉइस असिस्टेंट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है।
यह भी पढ़िए – Creta का खात्मा करेगी Maruti Suzuki की नए अवतार में Swift कार ,कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ लग्जरी लुक
Bajaj Pulsar के छक्के छुड़ाने आ रही नए डैशिंग लुक में TVS Raider ,मिलेंगे दनदनाते फीचर्स और धाकड़ इंजन ,देखे कीमत
TVS Raider 125 की शोरूम प्राइस (Showroom price of TVS Raider 125)
नई TVS Raider 125 बाइक की कीमत की अगर बात करे तो TVS Raider बाइक की एक्स शोरूम कीमत 99,990 रुपये देखने को मिल रही है। भारतीय बाजार में TVS Raider का मुकाबला इस सेगमेंट की हौंडा शाइन, बजाज पल्सर और हीरो ग्लैमर एक्सटेक जैसी बाइक से देखने को मिल जाता है। यह बाइक आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।