Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारTVS RAIDER BIKE : सबसे ज्यादा फीचर के साथ ये TVS की...

TVS RAIDER BIKE : सबसे ज्यादा फीचर के साथ ये TVS की बाइक जानिए पूरी जानकारी

TVS RAIDER BIKE :

TVS बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है इसके पसंद करने की खास वजह इसका आकर्षक लुक और पॉवरफुल इंजन है। कंपनी ने इस बाइक को 2 वैरिएंट में पेश किया है। पहला डिस्क ब्रेक और दूसरा ड्रम ब्रेक।

इस बाइक के डिस्क वेरिएंट की बाजार में शोरूम कीमत 92,689 रूपये रखी गयी है। और यही ऑन रोड होने पर 1,09,914 रूपये तक जाती है। इस बाइक पर कंपनी फाइनेंस प्लान देने की सुविधा भी ऑफर कर रही है।यदि आपका बजट कम है तो आप फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर आसान किस्ती में इस बाइक को खरीद सकते है।

tvs_raider_
TVS RAIDER BIKE

फाइनेंस प्लान की जानकारी 

बात करते है TVS राइडर बाइक की तो इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को खरीदने के लिए मिल रहा है आपको बैंक से 98,914 रूपये का लोन। बैंक आपको यह लोन 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज की दर पर उपलब्ध कराती है। बैंक से लोन की मंजूरी होने पर बाइक लेने के लिए आपको कंपनी को 11 हजार रूपये की डाउन पेमेंट देना होंगा। इस बाइक के लिए आपको यह लोन 3 साल के लिए मिलता है। आप हर महीने बैंक को 3,178 रूपये की माह की ईएमआई दे सकते है।

TVS-Raider-125
TVS RAIDER BIKE

इसके फीचर 

इस बाइक में 124 सीसी का सिंगल वाला इंजन लगाया गया है। यह इंजन 11.38 पीएस की अधिकतम पॉवर के साथ ही 11.2 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। और इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड गियर बॉक्स उपलब्ध कराती है। इस बाइक में आपको 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी देखने को मिल जाते है।

TVS-raider-125-
TVS RAIDER BIKE

FLIPKART OFFER 50 INCH TV : इस ऑफर में क्या प्राइज है इस टीवी का और क्या होंगे फीचर

BULLET 350 X ELECTRIC BIKE : जानिए इस बाइक का प्राइस और खासियत की लोग इसे लेने के लिए मचा रहे है धूम

WHITE HAIR SOLUTION : अब सफ़ेद बालो को काले करने का घरेलु देसी उपाय

Mustard Oil : खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी सरसों का तेल हुआ बहुत सस्ता जानिए कितनी गिरी कीमत !

TVS RAIDER BIKE

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular