HomeautomobileTVS Radeon VS Hero Splendor अगर आप ये बाइक लेने की सोच...

TVS Radeon VS Hero Splendor अगर आप ये बाइक लेने की सोच रहे है तो जानिए कौनसी बाइक देंगी सबसे अच्छा माइलेज देखे फीचर

TVS Radeon VS Hero Splendor : व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनियों ने कम बजट में आकर्षक डिजाइन के साथ लंबी माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मार्केट में उतार दी है जिसमें हीरो, बजाज, टीवीएस, होंडा जैसी कंपनियां शामिल हैं।

अगर आप कम बजट में एक स्टाइलिश और माइलेज बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की डिटेल जिन्हें स्टाइल के साथ माइलेज और कम कीमत के लिए पसंद किया जाता है।इस बाइक कंपेयर में आज हमारे पास है हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक और टीवीएस रेडियन जिसमें हम बताएंगे इन दोनों की कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

5e916900a0c6f
TVS Radeon VS Hero Splendor
TVS Radeon VS Hero Splendor अगर आप ये बाइक लेने की सोच रहे है तो जानिए कौनसी बाइक देंगी सबसे अच्छा माइलेज देखे फीचर 4
Hero Splendor Plus XTEC

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक वेरिएंट को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा कई हाइटेक फीचर्स को जोड़ा गया है।बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8 पीएस की पावर और 8.02 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

5e916900a0c6f
TVS Radeon VS Hero Splendor
TVS Radeon VS Hero Splendor अगर आप ये बाइक लेने की सोच रहे है तो जानिए कौनसी बाइक देंगी सबसे अच्छा माइलेज देखे फीचर 5

बाइक की माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की शुरुआती कीमत 73,200 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 88,041 रुपये हो जाती है।

TVS Radeon VS Hero Splendor

TVS Radeon

टीवीएस रेडियन अपनी कंपनी की एक पॉपुलर बाइक है जिसे इसकी माइलेज और कम कीमत के चलते काफी पसंद किया जाता है।इस बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

5e916900a0c6f
TVS Radeon VS Hero Splendor
TVS Radeon VS Hero Splendor अगर आप ये बाइक लेने की सोच रहे है तो जानिए कौनसी बाइक देंगी सबसे अच्छा माइलेज देखे फीचर 6

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये टीवीएस रेडियन 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।टीवीएस रेडियन की शुरुआती कीमत 59,925 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में जाने पर 74,966 रुपये हो जाती है।

TVS Radeon VS Hero Splendor DETAIL 

Key Highlights Splendor Plus Xtec Radeon
Price ₹ 76,381 ₹ 71,674
Capacity 97.2 cc 109.7 cc
Power 7.9 bhp @ 7000 rpm 8.08 bhp @ 7350 rpm
Economy 60 kmpl 65 kmpl

ALSO READ –

YAMAH RX100 :- गर्दा मचाने आ रही है यामाहा की नयी बाइक , अब KMT को भूल जायेंगे छपरी लडके , उड़ेंगे YAMAH RX100 के साथ

Bajaj CT 125 X मार्केट मे हुड़दग मचा रही है बजाज की ये धासु बाइक शानदार फीचर और खतरनाक माइलेज के साथ मार्केट मे मचा रही गई धूम

DUCATI DESERT X 2023 ऐसी बाइक आपने कभी नहीं देखी होंगी ,डुकाटी बाइक अब रेत पर भी दौड़ेगी जानिए क्या है इसकी खासियत

Dhoni New TVS Ronin Bike ओह्ह भाई बाइक के लवर्स फेमश क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी TVS Ronin 125 Bike खरीदी जानिए पूरी अपडेट

Royal Enfield Hunter 350 Bike नए बेमिसाल अंदाज में रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक हुई अपडेट भारत में धड़ाधड़ हो रही बिक्री

TVS Radeon VS Hero Splendor 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular