Homeautomobileरफ़्तार किंग के नाम से मशहूर TVS ने नए अवतार में लॉन्च...

रफ़्तार किंग के नाम से मशहूर TVS ने नए अवतार में लॉन्च की Star City 125cc बाइक ,मात्र 2,575 रुपये की डाउन पेमेंट पर लेकर जाये घर

रफ़्तार किंग के नाम से मशहूर TVS ने नए अवतार में लॉन्च की Star City 125cc बाइक ,मात्र 2,575 रुपये की डाउन पेमेंट पर लेकर जाये घर टीवीएस की दुपहिया वाहन भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है। जैसा कि आपको पता है कि अब पुरानी गाड़ियों को भी अपग्रेड कर लॉन्च किया जा रहा है। इसी चरण में अब टीवीएस भी शामिल हो चुकी है। टीवीएस अपनी पुरानी स्टार सिटी (TVS Star City) को बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च करने वाली है। हालांकि इस पर कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया गया है।

बाइक का स्पेसिफिकेशन (bike specification)

2021 tvs star city plus 1617081833
रफ़्तार किंग के नाम से मशहूर TVS ने नए अवतार में लॉन्च की Star City 125cc बाइक ,मात्र 2,575 रुपये की डाउन पेमेंट पर लेकर जाये घर

नई टीवीएस स्टार सिटी में 125cc का इंजन मिलेगा और यह बिल्कुल ही बजट में आने वाली है। टीवीएस की नई स्टार सिटी (TVS Star City) में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर और ऑडोमीटर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन का बटन भी दिया जाएगा। इसमें एबीएस भी ऑफर किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए – 100 Rupees Note Sell :100 रुपये का यह नोट रातो रात बना देगा लखपति ,लिखा होना चाहिए इस पर 786 नंबर बदले में मिलेंगे पुरे 5 लाख

TVS Star City के फीचर्स (Features of TVS Star City)

टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) की बाइक्स उपलब्ध हैं ! ये हैं फीचर्स कंपनी ने इसके दोनों पार्ट्स में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है। इसके फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिया गया है ! इतना ही नहीं टीवीएस स्टार सिटी प्लस ( TVS Star City Plus ) कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम CBS के साथ आती है ! एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल कंसोल डेटाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स इस बाइक की खासियत हैं।

बाइक के 2 वेरिएंट की कीमत (Price of 2 variants of the bike)

images 2023 05 17T172854.967
रफ़्तार किंग के नाम से मशहूर TVS ने नए अवतार में लॉन्च की Star City 125cc बाइक ,मात्र 2,575 रुपये की डाउन पेमेंट पर लेकर जाये घर

इस जबरदस्त बाइक में 7350 rpm मिलता है, जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाता है। यह धाकड़ बाइक 2 वेरिएंट में आती है। TVS Star City Plus शुरुआती कीमत 76,820 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक का टॉप वेरिएंट 79,970 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

यह भी पढ़िए –  ऑटोसेक्टर में धूम मचाने आई Hero Splendor की नये ब्लैक एडिशन में चमचमाती बाइक ,84kmpl का जबरदस्त माइलेज पावर देख ग्राहकों की लेने को लगी होड़

कितनी होगी प्रति माह EMI (How much will be the EMI per month)

इस शानदार बाइक को महज 2,575 रुपये प्रतिमाह किस्त देकर खरीदा जा सकता है। इस लोन स्कीम में लेने वाले को पहले केवल 9000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। जिसके बाद तीन साल के भीतर 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ बाकी की रकम देनी होगी। यहां बता दें डाउन पेमेंट में बदलाव कर मासिक किस्त तय कर सकते हैं। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको टीवीएस के नजदीकी शोरूम में जाना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular