TVS iQube मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट बैटरी पिकअप के साथ जाने डिटेल्स पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब का 2022, यानी अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है। जो कि पहले के मुकाबले सस्ता और बेहतर बैटरी रेंज के साथ है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन अवतारों में लॉन्च करने का एलान किया।इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग करने पर 140 किमी की सर्वश्रेष्ठ ऑन-रोड रेंज के साथ आता है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है।आज हम आपको टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और खासियत के बारे में जानकारी देंगे।
TVS iQube
दोपहिया निर्माता ने इस साल की शुरुआत में देश में आईक्यूब इलेक्ट्रिक सीरीज की नई को मार्किट में लांच किया है। iQube का डिजाइन किसी पेट्रोल स्कूटर की तरह ही दिया गया है। इसमें 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इन्फिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसी कई इंटेलिजेंट कनेक्टेड फीचर्स, चार्जर, व्हीकल हेल्थ और सेफ्टी नोटिफिकेशंस, कई ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस, और बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे।
TVS iQube मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट बैटरी पिकअप के साथ जाने डिटेल्स
TVS iQube Price
अपडेटेड टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) के बेस मॉडल की कीमत कम्पनी में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 99 हजार रुपए रखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पर्ल वाइट के साथ ही शाइनिंग रेड और टाइटैनियम ग्रे ग्लॉली पेंट कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। टीवीएस ने अपने इस इलेक्ट्रिक टॉप वैरिएंट को सबसे पहले 1.15 लाख रुपये में लॉन्च किया था।
TVS iQube Speed
टीवीएस मोटर द्वारा डिजाइन की गयी इस स्कूटर में 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है। यह स्कूटर 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। एक बार फुल चार्ज करने पर 100 -किमी की ऑन-रोड रेंज देने का दावा करता है। स्कूटर को चलाने के लिए एक 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर दी जा रही है। जो 140Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
यह भी पढ़े
TVS iQube मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट बैटरी पिकअप के साथ जाने डिटेल्स