TVS iQube Scooter :- टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड नवम्बर में 10,058 यूनिट्स की धमाकेदार बिक्री !
टीवीएस ने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को छोड़ा पीछे टीवीएस आईक्यूब स्कूटर ने मार्केट में धमाल मचाया .......
(TVS iQube Scooter)
Electric TVS iQube Scooter :-
टीवीएस कंपनी की आईक्यूब स्कूटर का ऑटोमार्केट में बहुत क्रेज चल रहा है। स्कूटर का लुक बहुत ही शानदार हैं। अभी कुछ दिन पहले नवम्बर हुए सेल में TVS iQube Scooter की कुल यूनिट 10,058 यूनिट्स की स्कूटर की बिक्री की है। भारत के मार्केट में टीवीएस कंपनी की बाइक स्कूटर बहुत समय पहले से बिक रही है। यह बहुत ही पुरानी कंपनी है।
TVS iQube Scooter के अक्टूम्बर महीने में हुए सेल में 8,103 यूनिट्स स्कूटर की बिक्री हुई थी। कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को भारत के मार्केट में अप्रेल 2022 में पेश किया था। और इस के अनुसार देखा जाये तो टीवीएस कंपनी की यह स्कूटर ने सिर्फ और सिर्फ 8 महीनो में ही लगभग 42,528 यूनिट्स की बिक्री की है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है तो आप भी TVS iQube Scooter ले सकते है। आज हम आपको TVS iQube Scooter के फीचर्स और स्पेसिपिकेशन के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
TVS iQube Scooter Feature Specification:-
टीवीएस स्कूटर ने अपने TVS iQube Scooter मॉडल में आपको 3.04 kWh की बैटरी छमता पैक मिलता है। इस स्कूटर में आपको लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। इस स्कूटर की बैटरी में आपको 4400 वोल्ट का पॉवर आउटपुट वाला बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर पॉवर मिलता है। इस स्कूटर की चार्जिंग पावर की कंपनी दावा करती है की यह लगभग 4 घंटे 30 मिनिट में 90 % तक चार्ज हो जाती है।
TVS iQube Scooter में आपको कंसोल अलार्म सुविधा ओटीए एक्सटर्नल स्पीकर जैसे फीचर मिलते है। इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत एक्स शोरूम में 1,61,059 है। और ऑन रोड शोरूम में इसकी कीमत 1,67,133 रूपए है।
इस स्कूटर में आपको चार्जिंग पॉइंट dlr ,बूट लाइटिंग, फ़ास्ट चार्जिंग, नेविगेशन, मोबाईल कनेक्टविटी, पुश बटन, ट्रिप मीटर जैंसे कई डिजिटल फीचर इस स्कूटर में मिलते है।
यह भी पढ़े :-
200MP CEMERA REDMI PHONE : 200MP केमेरा वाला रेडमी फ़ोन बहुत ही कम दाम में लॉन्च
BAMPER OFFERS : साल के आखरी माह में मिल रहे है ढेरो ऑफर एक बार जरूर देखिए
Vastu Tips For Purse : जानिए कुछ खास बातें जिससे होगी धन की वर्षा !
Petroleum jelly tips : हुकुम का इक्का हैं वैसलीन जानिए इसके महत्वपूर्ण लाभ