HomeautomobileTVS FIERO 125CC 2023 मार्केट में टीवीएस फैरो का बोलबाला आरएक्स पर...

TVS FIERO 125CC 2023 मार्केट में टीवीएस फैरो का बोलबाला आरएक्स पर लगी चुप्पी कम कीमत नया अवतार

TVS FIERO 125CC 2023 : भारतीय मार्केट में TVS Motor Company ने देश में Fiero 125 नेमप्लेट को रजिस्टर कराया है। नए ट्रेडमार्क को 2 नवंबर, 2030 तक वैधता दी गई है। मोटरसाइकिल के पिछले साल भारत आने की सूचना थी वहीं नए नेमप्लेट पंजीकरण ने एक बार फिर इसके लॉन्चिंग की खबरों को हवा दे दी है।भारत में 125cc की बाइक्स सबसे ज्यादा यूज और पसंद की जाती हैं। ऐसे में इस सेगमेंट में टीवीएस मोटर अपनी पुरानी बाइक को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है।

TVS FIERO 125CC 2023
TVS FIERO 125CC 2023

पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर जल्द अपनी पुरानी बाइक को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है। खबरों के मुताबिक कंपनी Fiero 125 बाइक को भारतीय बाजार में उतार सकती है। टीवीएस ने इस बाइक के लिए पिछले साल ट्रेडमार्क भी फाइल किया था। तभी से इस बाइक की लॉन्चिंग के कयास लगाए जा रहे थे।

TVS Fiero 125CC Launch Date

हमारे देश में 125cc बाइक का मार्केट काफी बड़ा है, जो राइडर अपनी बाइक में ज्यादा पावर, स्टाइल और माइलेज चाहते हैं, वह 125 cc की बाइक लेना ही पसंद करते हैं। अपकमिंग मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग की डिटेल फिलहाल शेयर नहीं की गई है। उम्मीद है कि यह भारत में पहले से उपलब्ध रेडर 125 को बेस बनाकर ही इस नई मोटरसाइकिल को पेश किया जायेगा।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के आखिर में टीवीएस अपनी नई Fiero 125 को भारत में लॉन्च कर सकती है।

TVS FIERO 125CC 2023
TVS FIERO 125CC 2023

TVS Fiero 125CC Engine

इस बेहतरीन बाइक Fiero 125 के इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का  फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें आपको BS6 इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन पूरे 7500rpm पर 11.38PS और करीब 6000rpm पर 11.2Nm तक की पावर जनरेट कर सकता है। इसके अलावा यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस होगा। सेफ्टी के लिए यह बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन मिल सकते हैं।

TVS FIERO 125CC 2023
TVS FIERO 125CC 2023

TVS Fiero 125CC Feature

आप अगर काफी सस्ती कीमत में स्टाइलिश बाइक की तलाश कर रहे हैं तो फिर अब आपकी तलाश खत्म होने वाली है। दरअसल TVS कंपनी ने अपनी एक बेहद ही जबरजस्त बाइक TVS Fiero125 का नया मॉडल पेश किया है। बेहतर suspension संभालने के लिए कंपनी Fiero में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक के रूप में एक समान हार्डवेयर सेटअप दे सकती है।

Read More – Yezdi Bike भारत में लॉन्च हुई ये शानदार बाइक रॉयल इनफील्ड को भी देगी टक्कर यह बाइक शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ 

HONDA 125CC ENGINE हौंडा की बाइक लाये बहुत कम कीमत में न्यू कंडीशन में जानिए इसकी पूरी जानकारी

TVS FIERO 125CC 2023 मार्केट में टीवीएस फैरो का बोलबाला आरएक्स पर लगी चुप्पी कम कीमत नया अवतार

यह बाइक डिजाइन, लुक और फीचर्स के मामले में काफी ज्यादा शानदार है। कंपनी ने इसको काफी किफायती कीमत के साथ लॉन्च भी किया है। यह मौजूदा पल्सर की बाइक से सीधा टक्कर लेगी। फीचर्स की बात करें तो, मोटरसाइकिल में एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ज्वाइंट ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है

TVS Fiero 125CC Price

इस बाइक के लॉन्च को कंपनी ने थोड़ा आगे बढ़ा दिया है। वहीं कीमत की अगर बात की जाए तो कंपनी इसे बजार में करीब 80,000 रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने अभी इसके प्राइस में ज्यादा कुछ नहीं कहा है।

ALSO READ –

Honda Shine Bike मार्केट में नए अवतार में पेश की गई  हौंडा की ये अवतार धाकड़ बाइक जाने क्या होगी इस बेहतरीन बाइक की कीमत माइलेज के साथ  

New Mahindra Thar 2023 नए अवतार वाली महिंद्रा थार 5 डोर कार ने बिखेरा जादू नव जवां का चुराया दिल मार्केट में दी जीप कार को टक्कर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular