TVS Apache RTR :चीते की रफ्तार से तेज़ TVS ने नए स्पोर्टी लुक में लॉन्च करी Apache RTR 160 तगड़ी बाइक ,शानदार फीचर्स और 3 राइडिंग मोड ने सड़को पर मचाया तहलका ऑटो मोबाइल की दुनिया में TVS Motor Company अपने दोपहिया वाहनों के लिए काफी मशहूर है। एक से बढ़कर एक डिजाइन के साथ कंपनी अपना लेटेस्ट मॉडल पेश करती रहती है। इस बार कंपनी ने अपनी नई स्पेशल एडिशन की Apache RTR 160 4V को पेश किया है। अपाचे का नया स्पेशल एडिशन कॉस्मेटिक समेत मैकेनिकल अपडेट्स के साथ है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
बाइक का बेस्ट पावर इंजन
Apache RTR 160 4V के इंजन और पावर की तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं है। आपको इसमें वही ऑयल-कूल्ड SOHC का 159.7 cc इंजन है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन मिलता है। पावर के तौर पर इसका इंजन 17.30 bhp का बेस्ट-इन-क्लास पावर आउटपुट देता है। साथ में 14.73 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है।
यह भी पढ़िए – DA Hike कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि 4%DA में बढ़ोतरी के साथ 5 महीने का एरियर का फायदा, जाने डिटेल
क्या होगी बाइक की कीमत
टीवीएस मोटर्स ने देश में अपनी बेहद लोकप्रिय बाइक अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160) को नए स्पेशल एडिशन में उतार दिया है. यह स्पेशल एडिशन पर्ल व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है. जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,30,090 रुपये रखी गई है. यह बाइक कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध है.
स्पेशल 3 राइडिंग मोड
इसमें (TVS Apache RTR 160) बाइक में 3 राइडिंग मोड – अर्बन, स्पोर्ट और रेन मिलते हैं। अर्बन और रेन मोड में, टॉप स्पीड 103 किमी प्रति घंटे तक सीमित है, जबकि स्पोर्ट मोड में टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटे तक बढ़ जाती है।
बाइक का डिजाइन
कॉस्मेटिक बदलाव की बात करें तो इसमें रेड और ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। सीट को काले और लाल रंग में डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसे एक नया पैटर्न मिला है। इसमें एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी हैं जो सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं।
यह भी पढ़िए – Tamato price: टमाटर की कीमतों में अंधाधुंध गिरावट, 25 रूपये किलो बिकने लगा टमाटर, देखे पूरी जानकारी
TVS Apache RTR :चीते की रफ्तार से तेज़ TVS ने नए स्पोर्टी लुक में लॉन्च करी Apache RTR 160 तगड़ी बाइक ,शानदार फीचर्स और 3 राइडिंग मोड ने सड़को पर मचाया तहलका
ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
मोटरसाइकिल (TVS Apache RTR 160) में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 270 mm पेटल डिस्क और पीछे 200 mm पेटल डिस्क दिया गया है। डबल क्रैडल फ्रेम को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।