मध्यप्रदेश मंडी भाव

Tunisha Sharma Suicide:अभी-अभी टीवी जगत की इस मशहूर एक्ट्रेस ने लगाई फांसी,महाराणा प्रताप सहित कई फेमस टीवी सीरियल में किया था काम

Tunisha Sharma Suicide: 20 साल की टीवी एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा ने खुदकुशी कर ली है.. ये चौंकाने वाली खबर जैसे ही आई तो हर किसी के होश ही उड़ गए हैं. टुनिशा इस वक्त सब टीवी के शो दास्तान ए काबुल में लीड रोल प्ले कर रही थीं ऐसे में उन्होंने ये इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये किसी को समझ नहीं आ रहा है.

सेट पर ही लगाई फांसी

जो खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही है उसके मुताबिक टुनिशा ने शो के सेट पर ही ये कदम उठाया और शो के लीड एक्टर के मेकअप रूम में ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. जैसे ही उनका शव किसी ने फंदे से लटका हुआ देखा तो आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Tunisha Sharma Suicide:अभी-अभी टीवी जगत की इस मशहूर एक्ट्रेस ने लगाई फांसी,महाराणा प्रताप सहित कई फेमस टीवी सीरियल में किया था काम
Tunisha Sharma Suicide:अभी-अभी टीवी जगत की इस मशहूर एक्ट्रेस ने लगाई फांसी,महाराणा प्रताप सहित कई फेमस टीवी सीरियल में किया था काम

images 2022 12 24T191548.885 1
images 2022 12 24T191500.300 1 images 2022 12 24T191455.279 1

जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि इससे ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. टुनिशा ने ऐसा क्यों किया और इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे क्या वजह रही होगी फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है.

लेकिन सेट पर इस तरह का कदम उठाने से हर कोई दंग रह गया है. टुनिशा महज 20 साल की थीं और इतनी कम उम्र में ही चर्चित शो में उन्हें लीड रोल निभाने का मौका मिला. ऐसे में ये उनके लिए काफी अच्छा समय था. वो फेमस होती जा रही थीं.

इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम

अली बाबा- दास्तान ए काबुल में मरियम का किरदार निभाने वालीं टुनिशा पहले भी कई सीरियल्स में नजर आ चुकी थीं. चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, इंटरनेट वाला लव और इस्क सुभानअल्लाह जैसे शो में दिखीं. तो इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं. कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी व नजर आईं. कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने उनके बचपन का रोल निभाया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button