Homeमध्यप्रदेश मंडी भावTunisha Sharma Funeral:बेटी की मौत से पूरी तरह से टूट गई तूनिशा...

Tunisha Sharma Funeral:बेटी की मौत से पूरी तरह से टूट गई तूनिशा शर्मा की मां,अंतिम संस्कार की फोटो देखकर हर किसी की आंखें हुई नम

Tunisha Sharma Funeral:बेटी की मौत से पूरी तरह से टूट गई तूनिशा शर्मा की मां,अंतिम संस्कार की फोटो देखकर हर किसी की आंखें हुई नम

अलविदा तुनिशा शर्मा… एक खिलखिलाता चेहरा, मिलियन डॉलर स्माइल लिए बिंदास रहने वाली 20 साल की तुनिशा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं.

जिस उम्र में लोगों के सपने उड़ान भरते हैं, तुनिशा ने अपनी जान ले ली. 24 दिसंबर 2022 को तुनिशा ने मेकअप में फांसी लगाकर अपने और अपनी मां के सभी सपनों को अधूरा छोड़ दिया. तुनिशा तो अलविदा कहकर चली गईं पर उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. एक्ट्रेस के दोस्त, परिवारवालों और सेलेब्स ने नम आंखों से तुनिशा को आखिरी विदाई दी.

तुनिशा को अंतिम विदाई देने पहुंचा शीजान का परिवार

 

Tunisha Sharma Funeral:बेटी की मौत से पूरी तरह से टूट गई तूनिशा शर्मा की मां,अंतिम संस्कार की फोटो देखकर हर किसी की आंखें हुई नम
Tunisha Sharma Funeral:बेटी की मौत से पूरी तरह से टूट गई तूनिशा शर्मा की मां,अंतिम संस्कार की फोटो देखकर हर किसी की आंखें हुई नम

तुनिशा को अंतिम विदाई देने टीवी जगत से कई सेलेब्स और शीजान खान का परिवार पहुंचा था. शीजान खान की मां और बहनें रोते हुए दिखीं. शीजान की बहनें बुरी तरह रोती नजर आईं. तुनिशा की शीजान की बहनों संग अच्छी बॉन्डिंग थी. वे उनके साथ इंस्टा पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती थीं.

बेटी के अंतिम संस्कार में तुनिशा की मां का बुरा हाल दिखा. बेटी को आखिरी विदाई देते वक्त वे बेहोश हो गई थीं. इस दौरान परिवारवालों और दोस्तों ने उन्हें संभाला. बेटी की आकस्मिक मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया है. एक्ट्रेस की मां अब तक जब भी मीडिया के सामने आई हैं बेसुध दिखी हैं. उनकी मां का ऐसा हाल देख लोगों की आंखें नम हो रही हैं.

महज 20 साल की अपनी बेटी को खोना किसी भी मां के लिए भयावह हादसे जैसा है. इस बुरे वक्त में तुनिशा की मां को उनका परिवार हर पल सपोर्ट कर रहा है. तुनिशा की मां ऐसी बेसुध हालत में भी अपनी बेटी को न्याय दिलाने की जंग में सबसे आगे खड़ी हैं.

कैसे हुई तुनिशा की मौत?

तुनिशा की मौत की वजह बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप बताई जा रही है. तुनिशा सीरियल अलीबाबा के को-स्टार शीजान खान के प्यार में थीं. दोनों का रिश्ता 6 महीने पहले सेट पर शुरू हुआ था. मौत से 15 दिन पहले तुनिशा और शीजान का ब्रेकअप हुआ था. तुनिशा को शीजान की बेवफाई ने तोड़ दिया था. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के चैट्स पढ़ लिए थे.

शीजान से अलग होने के बाद तुनिशा डिप्रेशन में रहने लगी थीं. तुनिशा की मां ने बताया कि धोखा खाने के बाद भी तुनिशा शीजान के साथ रहना चाहती थीं. तुनिशा की मां ने शीजान से उनकी बेटी की जिंदगी में वापस लौटने की विनती की थी. पर शीजान तुनिशा से कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहता था. एक्स बॉयफ्रेंड शीजान की बेवफाई, बेरुखी और डिप्रेशन ने तुनिशा की जान ले ली. 24 दिसंबर को उन्होंने शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर जान दे दी.

क्यों हुआ था दोनों का ब्रेकअप?

पुलिस कस्टडी में शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप करने का राज खोला. शीजान ने किसी दूसरी महिला संग अफेयर और तुनिशा को धोखा देने की बात से इनकार किया. शीजान का तर्क था क्योंकि वो और तुनिशा अलग-अलग धर्म से थे और उनकी उम्र में भी बड़ा फासला था, इसलिए उन्होंने एक्ट्रेस संग रिश्ता तोड़ा.

हालांकि पुलिस को शीजान के इस बयान पर भरोसा नहीं हो रहा. ये भी मालूम पड़ा है कि ब्रेकअप के सवाल पर अब शीजान के आंसू भी निकल रहे हैं. वो पूछताछ के दौरान रो रहा है.

तुनिशा की मां के गंभीर आरोप
एक्ट्रेस की मां ने शीजान खान को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि शीजान ने उनकी बेटी के साथ रहते हुए दूसरी लड़की संग रिश्ते बनाए. शीजान पर तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस की मां का कहना है कि शीजान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

कौन थीं तुनिशा?

तुनिशा शर्मा ने 2015 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. सीरियल भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप में वे नजर आई थीं. इसके बाद तुनिशा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, इश्क सुभान अल्लाह, इंटरनेट वाला लव, अली बाबा- दास्तान एक काबुल में काम किया था. कम समय में तुनिशा ने फिल्मों में भी अच्छी खासी पहचान बनाई. वे मूवी फितूर, कहानी 2, बार बार देखो, दबंग 3 में काम कर चुकी थीं. तुनिशा अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान थीं. उनके पिता की मौत सालों पहले हो गई थी. तुनिशा को अपनी मां और उनकी मां को बस तुनिशा का ही सहारा था. पर अब मां-बेटी का ये साथ हमेशा के लिए छूट गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular