मध्यप्रदेश मंडी भाव

Tunisha Sharma के बाद अब इस 22 साल की मॉडल ने किया सुसाइड,घर में मिली पंखे से लटकती हुई लाश

Tunisha Sharma Suicide Case: कुछ दिन पहले अपने को-स्टार के मेकअप रूम के बाथरूम में 20-साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपनी जान ले ली. उस घटना के कुछ ही दिन बाद 22-साल की इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की डेड बॉडी छत पर मिली है. इस केस को भी सुसाइड बताया जा रहा है. आइए जानें कि ये इन्फ्लुएंसर कौन हैं और इनके साथ क्या हुआ है…

Leena Nagwanshi Found Dead: पिछले कुछ दिन से टीवी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है क्योंकि ऑन-एयर चल रहे टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ की लीड एक्ट्रेस, 20-साल की तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Death) ने सेट पर ही अपनी जान ले ली. 24 दिसंबर, 2022 को हुई इस घटना के कुछ ही दिन बाद 26 दिसंबर, 2022 को यह खबर सामने आई है कि एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपनी जान ले ली और उनकी उम्र सिर्फ 22-साल की थी. इंस्टाग्राम पर फेमस होने के साथ-साथ ये इन्फ्लुएंसर एक यूट्यूब चैनल भी चलाती थीं. आइए जानते हैं कि ये इन्फ्लुएंसर कौन हैं..

Tunisha Sharma के बाद अब इस 22 साल की मॉडल ने किया सुसाइड,घर में मिली पंखे से लटकती हुई लाश
Tunisha Sharma के बाद अब इस 22 साल की मॉडल ने किया सुसाइड,घर में मिली पंखे से लटकती हुई लाश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुनिषा शर्मा के बाद जिस हसीना ने अपनी जान ली है, उसका नाम लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi) है.

लीना 22-साल की एक जानी-मानी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और एक यूट्यूब चैनल होस्ट थीं. ये हसीना छत्तीसगढ़ में बेस्ड थीं और वहीं इनकी जान भी गई है. लीना की मौत का केस भी फिलहाल सुसाइड की तरफ ही इशारा कर रहा है.

घर की छत पर मां को मिली डेड बॉडी

सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लीना नागवंशी की डेथ सोमवार यानी 26 दिसंबर, 2022 को हुई थी. रिपोर्ट के हिसाब से लीना की मां मार्केट गई थीं और लीना घर पर थी. जब वो दिन में घर वापस आईं तो लीना अपने कमरे में नहीं थीं.

पूरा घर छान मारने के बाद भी जब लीना की मां को अपनी बेटी कहीं नजर नहीं आई तो वो छत पर गईं लेकिन छत का दरवाजा बंद था. लीना की मां ने जब थोड़ा जोर लगाकर छत का दरवाजा खोला तो वहां उन्हें लीना नागवंशी की डेड बॉडी मिली.

बता दें कि पुलिस ने लीना की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उनका यह कहना है कि मौत का कारण तभी स्पष्ट हो सकेगा जब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सामने आ जाएगी. फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button