Triumph Street Triple R: आरएस स्ट्रीट के होश उड़ाने आ रही है सड़क पर ट्रायंफ की नई बाइक जाने पूरी डिटेल्स
Triumph Street Triple R:
आरएस स्ट्रीट के होश उड़ाने आ रही है सड़क पर ट्रायंफ की नई बाइक जून के महीने में ट्रायंफ मोटर ने अपनी नई जनरेशन स्पीड ट्रिपल को पेश किया था।और इस नेकेड स्पोर्ट्स बाइक के दो वेरिएंट आर और आरएस को भारतीय मार्केट में पेश किया गया था। और अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी डिलीवरी भी शुरू करती है।
यह भी देखे :
Triumph Street Triple R Engen :
अब इस बाइक के इंजन की बात करे तो अबकी बार ट्रायंफ ने अपनी नई बाइक में 765 सीसी का लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। और इसके आर मॉडल द्वारा 118 बीएचपी का पावर और आरएस मॉडल द्वारा 128 बीएचपी का पावर जेनरेट सिस्टम भी दिया जाता है। इन दोनों का टॉर्क लेवल बराबर है। इसके अलावा में स्लिप और एसिस्ट क्लच के साथ यह स्पीड गियर बॉक्स जैसे कई नए का विकल्प मिलते है।
यह भी देखे :
Triumph Street Triple R Design :
अब बात करें इसके डिजाइन की तो इसके डिजाइन की तो इसके चेसिस को नए गुलविंग स्विंग आर्म से रिप्लेस किया गया है। और वही इसमें 40 मिलीमीटर का अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्स और पीछे की और शोवा का मोनोशॉक अब्जॉर्बर भी दिया गया है। और इन दोनों वेरिएंट्स में हमें ब्रम्बो ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें चार पिस्टन रेडियल कैलिपर्स और 220 मिलीमीटर का डिस्क और 310 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है।और इसका लुक तो बहुत ही जबरदस्त लोगो को कातिल करने जैसा है।
Triumph Street Triple R feature :
Triumph Triple R में बहुत ही धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं और इसमें ऑल एलइडी लाइट,5इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कई राइडिंग मोड्स, कॉर्निंग एबीएस, सेंसिटिव ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर आदि जैसे कई अनेक धाशु फीचर्स दिए गए है।
यह भी देखे :
Triumph Street Triple R Price :
अब सबसे महत्वपूर्ण Triumph Triple R के कीमत की बात करें तो Triumph Speed R के दो कलर वेरिएंट्स उपलब्ध है, जिसमें क्रिस्टल वाइट की कीमत 10.43 लाख है। वही आरएस स्ट्रीट की कीमत 12.07 लाख रुपए से तो शुरू ही होती है। इनकी तुलना में ट्रिपल आर की कीमत ₹1 लाख रूपए और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की कीमत ₹50000 से ज्यादा है और इसमें फीचर्स भी ज्यादा मिलते हैं। और फीचर भी जबरदस्त है।
यह भी देखे :
Triumph Street Triple R: आरएस स्ट्रीट के होश उड़ाने आ रही है सड़क पर ट्रायंफ की नई बाइक जाने पूरी डिटेल्स