Triumph Street Triple ट्रायम्फ बाइक भारत में होने जा रही है लॉन्च तगड़े फीचर्स और कम कीमत के साथ ट्राइंफ ने अपनी न्यू मोटरसाइकिल पर से पर्दा उठा दिया है। अगर आप इन दिनों एक स्पोर्टी बाइक लेने की योजना बना रहे हैं। आज हम आपको ऐसी बाइक की जानकारी देंगे। जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। Triumph Street Triple को कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ तगड़ा इंजन भी प्रदान किया जा रहा है आज हम आपको इस बाइक के बारे पूरी जानकारी देंगे। इस बाइक को ऑनलाइन वेबसाइड पर भी दिया जा रहा है।
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल
ट्राइंफ ने अपनी न्यू मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर 15-L का फ्यूल टैंक, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, स्लीक एलईडी टेललैंप, नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट, हैंडलबार, बार-एंड मिरर, , एक ऑप्शनल रियर सीट काउल के साथ स्प्लिट-टाइप सीटें, लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स जैसे शानदार फैसिलिटी प्रदान की जा रही है।
Triumph Street Triple ट्रायम्फ बाइक भारत में होने जा रही है लॉन्च तगड़े फीचर्स और कम कीमत के साथ
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल फीचर्स
फीचर्स की बात करें नई स्ट्रीट ट्रिपल के लुक और डिजाइन को बहुत ही स्टाइलिश बनाया गया है। कम्पनी की इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, कई राइडिंग मोड के साथ, इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए जा रहे है। इनमें बग-आई वाले हेडलैम्प, नई छोटी फ्लाई स्क्रीन, शार्प दिखने वाले फ्रंट एंड और रिप्रोफाइल किए गए टैंक एक्सटेंशन को जोड़ा गया है।
Triumph Street Triple ट्रायम्फ बाइक भारत में होने जा रही है लॉन्च तगड़े फीचर्स और कम कीमत के साथ ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल इंजन
ट्रायम्फ के इस स्ट्रीट बाइक एक नए जनरेशन की बाइक है, जिसमें 765cc का तीन सिलिंडर इंजन दिया गया है। साथ ही, यह मोटो2 रेस प्रोग्राम से भी लैस है। इसका इंजन 128bhp की पॉवर जनरेट करना है।जो पहले मॉडल की तुलना में 6bhp अधिक है। 80Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़े :-
Best Mileage Bikes Top 5 होली पर घर ले आएं चमचमाती बाइक जिसमे 100KM तक का माइलेज, जाने फीचर्स और लुक
Triumph Street Triple ट्रायम्फ बाइक भारत में होने जा रही है लॉन्च तगड़े फीचर्स और कम कीमत के साथ