Triumph Street Triple Bike जोरदार इंजन के साथ ट्रायम्फ की ये शानदार बाइक, आ गई धूम मचाने, जल्द हो सकती है लॉन्च, ब्रिटिश की प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ ने हाल ही में अपनी बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल के दो वेरिएंट (आर और आरएस) को ग्लोबली पेश किया था। अब इस बाइक को कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर अपने ऑथराइज्ड डीलर और वेबसाइट से 50,000 रूपये के अमाउंट के साथ बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। ट्रायम्फ अपनी इस बाइक को भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है।
Triumph Street Triple Engine
ट्रायम्फ के इस स्ट्रीट बाइक एक नए जनरेशन की बाइक है, जिसमें 765cc का तीन सिलिंडर इंजन दिया गया है। साथ ही, यह मोटो2 रेस प्रोग्राम से भी लैस है। इसका इंजन 128bhp की पॉवर जनरेट करना है, जो पहले मॉडल की तुलना में 6bhp अधिक है, इसका पीक टॉर्क आउटपुट 80Nm है। वहीं, सस्पेंशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Triumph Street Triple Design
इस ट्रायम्फ लेटेस्ट बाइक (765 R और RS में) के डिजायन की बात करें तो, इसमें मस्कुलर 15-L का फ्यूल टैंक, नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट, हैंडलबार, बार-एंड मिरर, एक ऑप्शनल रियर सीट काउल के साथ स्प्लिट-टाइप सीटें, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, स्लीक एलईडी टेललैंप, लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े:-2023 New Yamaha Bike शानदार लुक ओर बेस्ट फीचर्स के साथ, 5 दमदार बाइक को मॉडल मे किया लॉन्च
Triumph Street Triple Features
इस बाइक को चलने पर बेहतर राइडिंग अनुभव देने के लिए इसमें कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, कई राइडिंग मोड के साथ, इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। वहीं इसके फ्रंट में शोआ इनवर्टेड फोर्क्स और बैक साइड में एडजस्ट करने वाले मोनो-शॉक यूनिट सस्पेंशन दिये गये हैं।
Triumph Street Triple price
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल की कीमत और लॉन्चिंग के लिए कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी अपनी इस बाइक की कीमत करीब 10 लाख रुपये के आस-पास रख सकती है।
इनसे होगा मुकाबला
ट्रायम्फ स्ट्रीट की इस बाइक की टक्कर भारत में डुकाटी मॉन्स्टर, दुकाती स्ट्रीटफाइटर वी2 बीएमडब्ल्यू एफ900आर और कावासाकी जेड900 जैसी दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स से होगी।
more aggressive look
स्ट्रीट ट्रिपल आर में कुछ विजुअल अपग्रेड्स किए गए हैं, जो इसे ज्यादा अग्रेसिव लुक देते हैं। नई बाइक में ट्विन-एलईडी हेडलाइट्स, नया बॉडीवर्क और एक फ्लाई स्क्रीन है। इसमें नए टेल सेक्शन के साथ रिडिजाइन्ड एयर इंटेक और साइड पैनल्स दिए गए हैं। बाइक के मिरर्स की डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं।