मॉडलिंग और बेहतरीन अदाकारी से अपना लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी कातिल अदाओं से लाखों दिलों को घायल भी कर चुकीं हैं. एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी एक्टिंग से भी लोगों को दीवाना बनाया है. इसी के साथ वह जब भी कोई तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करती हैं तो उसका चर्चा होना शुरू हो जाता है.
वहीं अब त्रिधा की फोटो सोशल मीडिया पर कहर ढा रही है. जी हां उनके इस पिंकी-पिंकी लुक को देख सबकी निगाहें बस उनपर ही टिक गईं. फोटो में देखा जा सकता है कि त्रिधा की कातिल स्माइल सबके दिलों पर बिजलियां गिरा रहीं हैं.
उनके लुक की बात करें तो उन्होनें सिल्क पिंक कलर की ड्रेस पहनी है इसी के साथ उन्होनें बेहद ही लाइट पिंकिश मेकअप लिया हुआ है. सबसे दिलकश बात जो इस फोटो में लगी वह थी उनके हाथ में स्वीट सिशिमी.
इसी के साथ त्रिधा ने कैप्शन दिया- Sweet Sashimi it’s a good start to the week. एक्ट्रेस के इस फोटो को देखने के बाद कमेंट्स की बरसात होनी शुरू हो गई है.
बात करें त्रिधा की तो वह प्रकाश झा की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में अपने बोल्ड अंदाज के लिए खूब सुर्खियां बटोरी है. वह इसके तीनों सीजन में बॉबी देओल के अपोजिट नजर आ रही हैं. इसमें इनके बबीता के किरदार को लोगों ने खूब सराहा है.
महत्वपूर्ण खबरे
Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव
Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
बिज़नेसट्रेंडिंग Sariya Cement Rate :- मकान बनाने वाले देरी न करे बढ़ने लगे है सरिया सीमेंट के रेट
Top 5 Web Series : ये 5 वेब सीरीज को देखने पर आप हो सकते हैं शर्मिंदा
Mx Player पर देखें फ्री में ये बोल्ड सीन्स से भरपूर Web सीरीज, इसे देखकर आश्रम को भूल जाएंगे
Ullu New Web Series: इस सीरीज में हॉटनेस के साथ ही फुल ड्रामा, देखिये पूरी वीडियो
Top Web Series: अगर घर में अकेले हो तो जरूर देखे ये वेब सीरीज, गंदे सीन की भरमार