मध्यप्रदेश मंडी भाव

Travel Ideas: देश के इन खूबसूरत गांवों में बिताएं छुट्टियां, सुंदर वास्तुकला अपनी ओर खिंचेगी आपका ध्यान

Travel Destinations: हर किसी की लाइफ में एक बार ऐसा समय जरूर आता है जब वह अपने डेली रूटीन से ब्रेक लेकर कहीं घूमने-फिरने जाने का प्लान बनता है। लेकिन, जब भी घूमने की बात आती है तो लोग डेस्टिनेशन को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाते हैं कि उन्हें आखिर किस जगह घूमने जाना चाहिए।

 

Travel Ideas: देश के इन खूबसूरत गांवों में बिताएं छुट्टियां, सुंदर वास्तुकला अपनी ओर खिंचेगी आपका ध्यान

आमतौर पर लोग या तो विदेश घूमने की ख्वाहिश रखते हैं या फिर बड़े-बड़े शहर जाना चाहते हैं। लेकिन आज हम आपको बहुत ही खूबसूरत से गांवों के बारे में बताएंगे जहां आपको एक बार घूमने तो जरूर जाना चाहिए। ये गांव आम गांवों से बहुत ही ज्यादा अलग हैं। तो चलिए देखे कौन से हैं ये जगहें:-

प्रागपुर, हिमाचल प्रदेश

बताते चलें कि प्रागपुर भारत का सबसे पहला हेरिटेज गांव है। इस गांव की स्थापना 16वीं शताब्दी के आखिरी में कांगड़ा जिले के जसवान शाही परिवार की राजकुमारी प्राग ने की थी और इन्हीं के नाम पर इस गांव का नाम प्रागराज रखा गया था। यहां आप मनमोहक नज़रों के साथ ही गांव की खूबसूरत वास्तुकला का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

गरली, हिमाचल प्रदेश

गरली गांव की खासियत इसकी फ्यूजन वाली वास्तुकला है। यहां स्थित बड़ी और खूबसूरत हवेलियां कभी गांव के व्यापारियों का घर हुआ करती थीं। यहां की वास्तुकला में यूरोपीय प्रभाव भी दिखाई देता है।

किसामा, नागालैंड

नागालैंड के किसामा गांव के बारे में शायद आपने सुना होगा। यह गांव अपने हॉर्नबिल फेस्टिवल के लिए बहुत मशहूर है, यह कोहिमा की राजधानी शहर से सिर्फ 12 किमी दूर स्थित है।

खासी, मेघालय

मावफलांग में स्थित खासी गांव में घूमने के लिए सिर्फ देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं। मेघालय की राजधानी शिलांग से यह गांव सिर्फ 25 किमी दूर है। बता दें कि इस गांव का निर्माण मेघालय की प्रमुख जनजातियों में से एक खासी लोगों के पारंपरिक लाइफस्टाइल को दिखाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button