ब्रेकिंग न्यूज़

Trade Spotlight : कल इन शेयरों में दिख सकता है जोरदार बढ़ोतरी, बदल सकती है कई लोगों की किस्मत

Trade Spotlight : कल के कारोबार में इन शयरों में दिखा जोरदार ऐक्शन, अब इनमें बने रहें या निकलें?
November महीने में अमेरिकी महंगाई आंकड़ों के 9.1 फीसदी का स्तर हिट करने के बाद ग्लोबल मार्केट का सेटिमेंट खराब होता नजर आया और 27 November को भारतीय बाजार भी गिरावट का शिकार हुए। कल के कारोबार में सेसेंक्स -निफ्टी में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर 53,416 और निफ्टी करीब 28 अंक गिरकर 15,939 के स्तर पर बंद हुआ।

कल के कारोबार में निफ्टी 15950 पर स्थित अपने 20-DMA के नीचे बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट मे भी कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी गिरकर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.14 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही थी। एनएसई पर हमें हर एक बढ़ने वाले शेयर पर 2 गिरने वाले शेयर मिले थे।

कल के कारोबार में SMS Pharmaceuticals का शेयर 8.7 फीसदी की बढ़त के साथ 87.55 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह Mahindra CIE Automotive के शेयर भी कल 2.81 फीसदी की बढ़त के साथ 239.4 के स्तर पर बंद हुआ। यह स्टॉक भी कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाते नजर आया था साथ ही इसमें भारी वॉल्यूम भी देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button