Toyota VellfireToyota Motors जी हां आ रही है मार्केट बहुत जल्द ही अपनी धमाकेदार कार को new look में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। उसके साथ में इस कार में आपको धांसू फीचर्स और शानदार लुक भी देखने को मिल जाएगा। जी हां हम आपको यह बता दे की कंपनी की सबसे सस्ती कार ग्लैंजा मानी जाती है। और वहीं कंपनी की सबसे महंगी कार वेलफायर है।अब कंपनी अपनी इस कार को अपडेट करने जा रही है। यह बताया जा रहा है। कि कंपनी की इस new कार में कंपनी काफी जबरदस्त इंजन और एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध करा रही है।और हां एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस कार के सामने मर्सीडीज कार भी फेल हो सकती है।
ToyotaVellfire Powertrain
आपको आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की देश में Toyota Vellfire एक शानदार लग्जरी एमपीवी मानी जाती है। जो की टोयोटा वेलफायर सिंगल एग्जीक्यूटिव लाउंज वेरिएंट में उपलब्ध है। और हां उसके इंजन की बात करें तो कंपनी की इस कार में एमपीवी में 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है।ये इंजन बहुत ही दमदार होता है , ये इंजन 180 पीएस और 235 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है ,और साथ ही इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।
Toyota Vellfire Features
Toyota Vellfireमें फीचर्स की बात की जाये तो जी हां आपको इस लग्जरी एमपीवी के फीचर्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने अपने इस कार के वेंटिलेटेड मेमोरी सीट्स दी हैं। उसमे फुल-रिकलाइन फंक्शन मिलता है। और साथ ही इसमें ट्विन सनरूफ, सनशेड, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 17-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग भी दिया गया है। और साथ ही इस कार की सबसे बड़ी अहम बात तो ये है कि इस कार की सीटें फोल्ड होकर सोफे या बेड जैसी बन जाती हैं। जो आरामदायक होती है।
Toyota Vellfire Price
टोयोटा Vellfire की प्राइस की जानकारी के लिए बता दें कि यह वेलफायर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 94.45 लाख रुपए रखी गई है. इसीलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस नई वेलफायर की कीमत लगभग 95 से 97 लाख रुपए तक हो सकती है। जी हां अगर आप भी कोई कार्र खरीदने की सोच रहे हो तो यह आपके लिए इस बेस्ट ऑप्शन है और साथ ही इस लग्जरी कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है।
इसे भी पढ़ें:-
Toyota bZ4X आ रही मार्केट में धूम मचाने टोयोटा इलेक्ट्रिक कार,जानिए क्या है फीचर्स
Toyota Vellfire आ रही है मार्केट में धांसू फीचर्स के साथ , जो देती है Mercedes को टक्कर जानिए क्या है कीमत