Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारToyota Innova Crysta 2023 के नए फीचर्स और लुक के साथ...

Toyota Innova Crysta 2023 के नए फीचर्स और लुक के साथ आ रही है धूम मचेगी, जाने इसके फीचर्स और लुक के बारे में

Toyota Innova Crysta

Toyota Innova Crysta के नए फीचर्स और लुक के साथ आ रही है धूम मचेगी, जाने इसके फीचर्स और लुक के बारे में ,अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) भारत ने अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा लॉन्च कर दी है, जिसमें बेहतर फीचर्स व् स्पोर्टी लुक के साथ बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा है।

Innova Hycross 6
Toyota Innova Crysta के नए फीचर्स और लुक के साथ आ रही है धूम मचेगी, जाने इसके फीचर्स और लुक के बारे में

आप को बता दे 2023 टोयोटा इनोवा लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस लग्जरी एमपीवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप भी 50,000 रुपये टोकन अमाउंट पर नई इनोवा क्रिस्टा को टोयोटा डीलरशिप पर बुक करा सकते हैं। नई क्रिस्टा को इंडियन मार्किट में 4 वेरिएंट में पेश किया गया है और इनके बारे में आप को  जल्दी बताया जाएगा।

यहभी पढ़े:-Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बेहतर है Mahindra Scorpio N, जाने उस खास फीचर की डिटेल

नए फीचर्स की मचेगी धूम

अब  2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ( Toyota Innova Crysta )के फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी सारी नए फीचर्स के साथ मार्किट में लॉन्च की गई हैं और इनमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ रियर ऑटोमैटिक एसी, 8 तरीके से अडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट, सीट बैक टेबल, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, डिटेल ड्राइव इन्फॉर्मेशन के साथ TFT MID, ब्लैक और कैमल टैन कलर ऑप्शंस वाली लेदर सीट, वन टच टंबल सेकेंड रो सीट्स, एंबिएंट एल्यूमिनेशन और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले समोर्ट वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

hycross 1
Toyota Innova Crysta के नए फीचर्स और लुक के साथ आ रही है धूम मचेगी, जाने इसके फीचर्स और लुक के बारे में

नई इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) में 7 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी, एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट समेत कई सेफ्टी फीचर्स भी इसमें देखने को मिलते है।

 यह भी पढ़े:-Toyota Glanza CNG :- टोयोटा सीएनजी के शानदार मॉडल ने बलेनो कार को धूल में मिलकर बनाया मार्केट में अपना क्रेज !

डीजल इंजन ऑप्शन वाले 4 वेरिएंट

आपको बता दे अपडेटेड टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) को इंडियन मार्केट में G, GX, VX और ZX जैसे 4 ट्रिम लेवल के साथ ही वाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरवाइट, सिल्वर, एटीट्यूड ब्लैक और अवांत ग्रेड ब्रॉन्ज जैसे 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस 7 और 8 सीटर लग्जरी एमपीवी में 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 148 बीएचपी की पावर और 343 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

92af7f7ba16aa32523e368e9e72249e8166961881910525 original 1
Toyota Innova Crysta के नए फीचर्स और लुक के साथ आ रही है धूम मचेगी, जाने इसके फीचर्स और लुक के बारे में

नई इनोवा क्रिस्टा 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं मिल पाता हैं। आपको बता दें कि हाल ही में टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस लॉन्च की है, जो कि पावरफुल लुक और काफी सारे खास फीचर्स से लोगों के दिलो पे राज कर रही है।

यह भी पढ़े:-Maruti Premium MPV Maruti ला रही अपनी सबसे महंगी कार, Toyota Innova खरीदने वाले कहेंगे- `हटाओ यार, इसे ही लो`

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट से होगा मुकाबला

लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्टेड एमजी हेक्टर प्लस से होगा, जिसमें ADAS सिस्टम सहित ढेर सारी नई तकनीकों से लैस किया गया है।

toyotainnovagiamgia100tri6 157 1515 4749
Toyota Innova Crysta के नए फीचर्स और लुक के साथ आ रही है धूम मचेगी, जाने इसके फीचर्स और लुक के बारे में

 यह भी पढ़े:-Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG आ गई फिर एक बार मार्किट में दमाल मचाने ,आय जाने इसकी कीमत 

Hero Vida V1 vs TVS iQube जानिए दोनो स्कूटर में से कौन सा आप के लिए बेहतरीन आइये जानते है

Toyota Innova Crysta के नए फीचर्स और लुक के साथ आ रही है धूम मचेगी, जाने इसके फीचर्स और लुक के बारे में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular