Toyota Hilux सबके दिलो पर राज करने आ रही है टोयोटा की ये बेहतरीन कार, फार्च्यून जैसी कार को भी कर दिया फ़ैल जाने क्या है इसकी कीमत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी टोयोटा हिलक्स को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। ये कार फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा कम्फर्टबल के साथ ही फुल स्पेस भी दिया जा रहा है। Hilux को ‘हाई’ और ‘लक्जरी’ जैसे दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि टोयोटा हिलक्स को खास कर भारतीय सड़कों और परिस्थितियों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।हिल्क्स इन्हीं फैसिलिटी में से एक कार है जो ये सारी सुविधाएं देती है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स के बारे में बतायेगे।
भारत में डबल कैब कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है और यह हमारे यहा लाइफस्टाइल ट्रक के रूप में आती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए टोयोटा हिलक्स में 7 SRS एयरबैग्स दिए जा रहे है। इसमें 5 लोग तो बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं। यह टोयोटा हिलक्स है। जो वैसे तो पिकअप की कैटेगरी में आता है। लेकिन इसे कार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 4X4 ड्राइव सिस्टम भी दिया जा रहा है।
Toyota Hilux सबके दिलो पर राज करने आ रही है टोयोटा की ये बेहतरीन कार, फार्च्यून जैसी कार को भी कर दिया फ़ैल जाने क्या है इसकी कीमत
Toyota Hilux Price
भारत में इसकी लॉन्चिंग पिछले साल ही की गयी थी। Toyota Hilux टोयोटा हिल्क्स पिकअप ट्रक की शुरूआती कीमत 33.99 लाख रुपये है। वहीं टोयोटा हिलक्स की टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 36.80 लाख रुपये तक जाती हैं। पिकअप ट्रक के लिए बुकिंग फिर से शुरू हो चुकी है।
Toyota Hilux Features
इसमें पावर के लिए 2.8 लीटर का चार सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।इस कार में आपको साएलईडी फॉगथ लैंप, 18-इंच मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, और डोर हैंडल और टेलगेट पर क्रोम एक्सेंट भी दिया जा रहा है। आगे के भाग में इसमें क्रोम बॉर्डर के साथ बड़ा ग्रिल और LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी दिया जा रहा है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी प्रदान भी किया गया है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 2.8 लीटर का चार सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन दिया गया है।
यह भी पढ़े
HONDA 125CC ENGINE हौंडा की बाइक लाये बहुत कम कीमत में न्यू कंडीशन में जानिए इसकी पूरी जानकारी
Suzuki Gixxer: सुजुकी ने लॉन्च की अपनी 2023 Gixxer बाइक की पूरी रेंज, जानिए कितनी है कीमत?
MS Dhoni TVS RR310 इस बाइक के दीवाने ,वक्त मिलते ही लगते है चलाने , कीमत भी ज्यादा नहीं
Toyota Hilux सबके दिलो पर राज करने आ रही है टोयोटा की ये बेहतरीन कार, फार्च्यून जैसी कार को भी कर दिया फ़ैल जाने क्या है इसकी कीमत