Toyota: Toyota Hilux की ये कार मार्केट मे आते ही मचाएगी तबाही, लग्जरी फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ scorpio-n को देगी सीधे टक्कर, जाने क्या है खास, देश मे जब भी कोई शानदार गाड़ियों की बात होती है तो टोयोटा फॉर्च्यूनर का नाम सबसे पहले आता है इस कार मे दमदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस आप को देखने को मिलते है हालाकी टोयोटा कंपनी की एक ओर कार भारत मे है जी fortuner से किसी मामले मे काम नहीं है ये toyota hilux है, जो वैसे तो पिकअप की कैटेगरी में आता है, लेकिन इसे कार के रूप में भी इसे यूज की जाती है। यह कार भारत मे पहली बार मार्च मे लॉन्च की गई थी।
कंपनी ने इस कार मे 5 लोग बेठ कर आराम से सफर कर सकते है। और तो इसके पिछले हिस्से मे आप सामान रखने के लिए इस्तेमाल कर सकता है। उदाहरण के लिए आप लॉन्ग ड्राइव या कैंपिंग का सामान इसमें रख पाएंगे। इसमें 4X4 का फीचर भी दिया गया है, जिससे ऑफ रोडिंग आसान बन जाती है।
यह भी पढ़े:-
Honda Car मार्केट मे 25 साल से धमाल मचा रही ये जबरदस्त कार , जानिए कीमत ओर फीचर्स
Scorpio-N Car नए अवतार मे भौकाल मचाने आ रही स्कॉर्पियो , कम कीमत के साथ होंगे तूफ़ानी फीचर्स
Toyota Hilux की ये कार मार्केट मे आते ही मचाएगी तबाही, लग्जरी फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ scorpio-n को देगी सीधे टक्कर, जाने क्या है खास
टोयोटा के फीचर्स और कीमत
कंपनी ने टोयोटा हिलक्स दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और हाई मे मिलती है। कंपनी ने इसकी कीमत ₹33.99 लाख से ₹36.80 लाख तक की रखी है। इसकी डिजाइन तो इसमें आगे की तरफ क्रोम बॉर्डर के साथ बड़ा ग्रिल और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी दिया है। सके साथ एलईडी फॉग लैंप, 18-इंच मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, और डोर हैंडल और टेलगेट पर क्रोम एक्सेंट मिल रहा है।
कंपनी ने हिलक्स मे 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। मोटर मैनुअल मोड में 201bhp और 420Nm का टार्क निकालता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट में टॉर्क 500Nm तक का हो जाता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं।
कंपनी ने इसमे काफी शानदार फीचर्स का प्रयोग किया है। हिलक्स के केबिन में लैदर अपहोल्स्ट्री, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट है और ऑटोमैटिक ड्राइवर सीट है
यह भी पढ़े:-
E-Shram Card: कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी किसे और कैसे मिलेगा लाभ, जानें इसके फायदे
Toyota Hilux की ये कार मार्केट मे आते ही मचाएगी तबाही, लग्जरी फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ scorpio-n को देगी सीधे टक्कर, जाने क्या है खास