Tourism:आज हम आपको दुनिया के सबसे ठंडी जगह के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में सुनकर आपकी आत्मा कांप जाएगी. आपको बता दें कि यहां जाने के लिए आपको कई तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि यह बहुत ही ठंडी जगह है और यहां पर लोगों की आत्मा कांप जाती है जाने पर तो आइए जानते हैं इस जगह के बारे में कुछ बातें विस्तार से……
साल 2011 में यहां का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया था. लेकिन वास्तव में ये जगह बेतहाशा ठंड के लिए प्रसिद्ध है. इसका तापमान -64.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. सर्दी के दिनों में शहर से लगती लेना नदी का पानी इतना जम जाता है कि सड़क के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये हैं दुनिया की 10 सबसे ठंडी जगहें
नॉर्थ आइस (ग्रीनलैंड)
1950 के दशक में ब्रिटिश नॉर्थ ग्रीनलैंड अभियान के दौरान स्थापित यह रिसर्च स्टेशन नॉर्थ अमेरिका में सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड बना चुका है. साल 1954 में यहां का न्यूनतम तापमान -61.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ये हैं दुनिया की 10 सबसे ठंडी जगहें
ओम्याकॉन, साइबेरिया (रशिया)
ओम्याकॉन का नाम पृथ्वी की पर्मानेंट ठंडी रहने वाली जगहों में शुमार है. 1933 में यहां का तापमान -67.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 500 लोगों की आबादी वाली इस जगह पर बच्चों के स्कूल भी तापमान -55 डिग्री सेल्सियस के नीचे जाने के बाद ही बंद होते हैं. जो कि सर्दियों में यहां का न्यूनतम तापमान हो सकता है.