Tork Krotos EV Bike ऑटो मार्केट में धूम मचाने और अपनी बादशाही दिखाने टॉर्क क्रोटोस इलेक्ट्रिक बाइक ने दी दस्तक जानिए कीमत और फीचर्स
Tork Krotos EV Bike ऑटो मार्केट में धूम मचाने और अपनी बादशाही दिखाने टॉर्क क्रोटोस इलेक्ट्रिक बाइक ने दी दस्तक जानिए कीमत और फीचर्स। भारत के मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज में एक और धांसू बाइक की एंट्री हुई। इंडिया में बुधवार के दिन Tork Krotos EV Bike ने भारत में दस्तक दी। इस बैटरी से चलने वाली बाइक की भारत में कीमत 1.02 लाख रूपए होने वाली है। जानिए इस बाइक से जुडी कुछ खास अपडेट।
Tork Krotos EV Bike Spreed
कंपनी का दावा है कि यह बाइक शुरुआती 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4 सेकंड में हासिल कर लेती है। जबकि हाई-स्पेक Kratos में ज्यादा पावरफुल मोटर मिलता है जो 9.0 Kw का पावर और 38 Nm का टॉर्क डिलीवर करती है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। यह चार कलर ऑप्शंस व्हाइट, ब्लू, रेड और ब्लैक कलर्स में आती है।
Tork Krotos EV Bike Feature
Tork Krotos EV Bike में IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो पानी के नुकसान से बचाव को सुनिश्चित करने के लिए एक एल्यूमीनियम अलॉय केसिंग में आता है। Kratos फास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ आएगी जो सिर्फ एक घंटे में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। हालांकि फास्ट चार्जिंग की सुविधा सिर्फ Kratos R मोटरसाइकिल में दी गई है। इसमें कुछ अन्य अतिरिक्त कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे।
Read More – Yamaha R-15 यामाहा धूम मचाने वाली नयी बाइक्स को किया है लॉन्च लुक में सबसे धमाकेदार ,अपनाये सबसे कम कीमत में
Yamaha FZ S FI इतनी कलर के साथ पेश इस बाइक की तरफ बढ़ रहा है लोगो का क्रेज जानिए जबरदस्त है फीचर
Bajaj Pulsar 220F नए अवतार में मार्केट में लॉन्च हो रही है ये पॉवरफुल बाइक , तगड़ा है इंजन