Homeमध्यप्रदेश मंडी भावTop Mileage Scooters:मात्र 50 हजार मे अपने घर लाये ये 5 स्कूटर,कम...

Top Mileage Scooters:मात्र 50 हजार मे अपने घर लाये ये 5 स्कूटर,कम दाम मे मिलेगा अच्छा माइलेज

Top Mileage Scooters:मात्र 50 हजार मे अपने घर लाये ये स्कूटर,कम दाम मे मिलेगा अच्छा माइलेज

कम दाम में दमदार माइलेज वाली स्कूटर चाहिए तो आपकी तलाश समझिए खत्म हो गई है। देश में कई ऐसे स्कूटर्स ( Scooters) मौजूद हैं, जो बेहद ही शानदार हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे स्कूटर्स के बारें में जो माइलेज में कमाल हैं। उनकी कीमत भी काफी कम है। मतलब आपकी पेट्रोल के बढ़ते दाम की टेंशन पूरी तरह खत्म..ये स्कूटर्स इतने किफायती हैं कि इन्हें आसानी से खरीदा जा सकता है। इनका लुक, फीचर्स, स्पीड और रेंज सब बेहतरीन है। Photos में दमदार माइलेज वाले 5 स्कूटर्स..

Top Mileage Scooters:मात्र 50 हजार मे अपने घर लाये ये स्कूटर,कम दाम मे मिलेगा अच्छा माइलेज
Top Mileage Scooters:मात्र 50 हजार मे अपने घर लाये ये स्कूटर,कम दाम मे मिलेगा अच्छा माइलेज

YAMAHA Fascino Hybrid 125
इस स्कूटर में 125cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप कंपनी ने दिया है। इसकी मदद से यह करीब 68 kmpl तक का माइलेज देता है। 8.2PS/10.3Nm पावर वाला आउटपुट देने वाले इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 76,600-87,830 रुपए है।

YAMAHA Rayzr 125
स्पोर्टियर लुक वाले स्कूटर में 125cc का इंजन माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ मिलता है। इसकी माइलेज करीब 68 kmpl का है। मार्केट में इसके पांच वैरिएंट्स मौजूद है। इसकी कीमत 80,730 से 90,130 रुपए तक है।

SUZUKI Access 125
इस स्कूटर में 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड का इंजन है। यह 64 kmpl का माइलेज देता है। अगर यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह 77,600 से 87,200 रुपए में मिल जाएगी। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर है।

TVS Jupiter ZX

TVS Jupiter
intelliGO आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ 110cc का इंजन इस स्कूटर में लगाया गया है। इससे स्कूटर की माइलेज करीब 62 किमी प्रति लीटर है। 70 से 85 हजार रुपए में आप इसे खरीद सकते हैं। यह एक्स-शोरूम कीमत है।

Honda Activa 6G
इस स्कूटर में 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह करीब 60 kmpl का माइलेज देता है। इसकी एक्स- शोरूम कीमत 73,086 रुपए से 76,587 रुपए तक है। यह देखने में भी काफी दमदार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular