Homeब्रेकिंग न्यूज़टमाटर का ये नुस्खा देख कर आपका भी दिल खुश हो जाएंगे

टमाटर का ये नुस्खा देख कर आपका भी दिल खुश हो जाएंगे

टमाटर के जेल से त्वचा काे क्या-क्या फायदे मिलते हैं (Benefits of Tomato Gel for Skin)? खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लड़कियां, महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। साथ ही तरह-तरह के स्किन केयर प्राेडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कुछ स्किन टाइप पर प्राेडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स देखने काे मिलते हैं। इसलिए अधिकतर महिलाएं अपनी त्वचा की केयर करने के लिए घरेलू उपायाें का सहारा लेती हैं। स्किन केयर के लिए घरेलू उपाय एक बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं। आज हम आपकाे टमाटर के जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं। 

tomato gel

 

टमाटर का जेल फेस क्लीनअप (Face Cleanup) के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय (Home Remedy) के तौर पर कार्य करता है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं। टमाटर स्किन काे ग्लाेइंग बनाने, एक्सफाेलिएट करने और डेड स्किन सेल्स काे निकालने में सहायक हाेता है। खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गाेयल (Khoobsurat Makeover Beauty Expert Pooja Goel) से जानें टमाटर का जेल बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका, साथ ही टमाटर से त्वचा काे हाेने वाले फायदाें के बारे में (Tomato Gel Recipe and Benefits for Skin)-

टमाटर जेल बनाने का तरीका (How to Make Tomato Gel)

टमाटर का जेल आपकी त्वचा काे कई तरह से लाभ पहुंचाता है। टमाटर का जेल बनाने के लिए आपकाे कुछ चीजाें की जरूरत पड़ती हैं।

  • टमाटर का पाउडर (Tomato Powder) : 2 चम्मच
  • एलाेवेरा जेल (Aloe Vera Gel) : 4 चम्मच
  • लेमन एसेंशियल (Lemon Essentials) : 4-5 ड्रॉप
  • टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) : 3-4 ड्रॉप
  • विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E capsules ) : 1 कैप्सूल
इसे बनाने के लिए आप इस सभी सामग्रियाें काे एक बाउल में अच्छी तरह से मिलाएं। एक स्मूद पेस्ट तैयार हाेने के बाद आप इसे किसी कंटेनर में स्टाेर भी कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल फेस क्लीनअप के लिए किया जा सकता है। इससे आपकी त्वचा में एक अलग-सा निखार देखने काे मिलेगा। इसमें मौजूद टी ट्री ऑयल त्वचा और बालाें के लिए फायदेमंद हाेता है।

tomato gel

टमाटर जेल चेहरे पर लगाने का तरीका (How to Apply Tomato Gel on Face)

  • टमाटर का जेल बनाने के बाद आप इसका इस्तेमाल कुछ दिनाें तक  आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप चेहरे काे अच्छी तरह से साफ पानी से धाे लें।
  • चेहरा सूखने के बाद गुलाब जल से चेहरे काे साफ या क्लीन कर लें।
  • अब टमाटर के जेल काे उंगुलियाें में लें। इसे चेहरे पर सर्कुलेशन माेशन में घुमाते हुए लगाएं।
  • 1-2 मिनट चेहरे की हल्के हाथाें से अच्छी तरह मसाज करें। 15 मिनट बाद चेहरे काे साफ पानी से धाे लें।
  • आप चाहें ताे कॉटन बॉल्स से भी टमाटर के जेल काे चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • बेहतर परिणाम के लिए आप हफ्ते में दाे बार टमाटर के जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकाे त्वचा पर काफी अंतर देखने काे मिलेगा।

टमाटर जेल के फायदे (Benefits of Tomato Gel for Skin)

टमाटर काे त्वचा के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। त्वचा पर इसके इस्तेमाल से आप ग्लाेइंग और निखरी त्वचा आसानी से पा सकती हैं। साथ ही टमाटर के जेल का इस्तेमाल करने से टैनिंग दूर हाेती है, यह स्किन काे एक्सफाेलिएट भी करता है। इतना ही नहीं टमाटर का जेल आपकाे जल्दी बूढ़ा हाेने से भी बचाता है। अगर इसका सही तरीके से उपयाेग किया जाए, ताे इससे आपकी स्किन में निखार आने लगेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular