HomeबिजनेसTomato Today Price : इतिहास में पहली बार टमाटर 300 रुपये पार,...

Tomato Today Price : इतिहास में पहली बार टमाटर 300 रुपये पार, कही 31 रुपये तो कही 300 रुपये पहुंचे टमाटर के दाम

Tomato Today Price : इतिहास में पहली बार टमाटर 300 रुपये पार, कही 31 रुपये तो कही 300 रुपये पहुंचे टमाटर के दाम प‍िछले एक महीने में ही टमाटर की कीमत में जबरदस्‍त तेजी देखी गई है. टमाटर के महंगे होने से क‍िचन का बजट बढ़ गया है. देश के अलग-अलग कोनों में टमाटर के लगातार बढ़ते रेट रोज नए र‍िकॉर्ड बना रहे हैं. बार‍िश के मौसम में टमाटर के अलावा दूसरी सब्‍ज‍ियों की कीमत में भी जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. उत्‍तराखंड के कई इलाकों में टमाटर के दाम 200 रुपये प्रति किलो के र‍िकॉर्ड लेवल को पार कर गए हैं. गंगोत्री धाम में टमाटर 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

चुरू जिले में टमाटर 31 रुपये प्रति किलो (Tomato Rs 31 per kg in Churu district)

जैसा की आप सभी जानते ही हो की टमाटर की कीमत बढ़ने का कारण भारी बारिश और सब्जियों की आपूर्ति नहीं होना बताया जा रहा है. बारिश के ही कारण सब्‍ज‍ियों के रेट में जबरदस्‍त तेजी आई है. लगातार बढ़ती सब्‍जी की कीमत से आम आदमी काफी परेशान है. एक द‍िन पहले ही उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी के शाहजहांपुर में टमाटर 162 रुपये ब‍िक गया. हालांक‍ि राजस्थान के चुरू जिले में न्यूनतम दर 31 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई।

मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग नहीं डालेंगे टमाटर (McDonald’s and Burger King will not add tomato)

tomatao 1652843196
Tomato Today Price : इतिहास में पहली बार टमाटर 300 रुपये पार, कही 31 रुपये तो कही 300 रुपये पहुंचे टमाटर के दाम

आपको बता दे की टमाटर की आसमान छूती कीमत का ही असर है क‍ि आम आदमी ही नहीं बल्कि रेस्‍टोरेंट और फूड चेन पर भी इसका असर पड़ने लगा है. हाल ही मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग ने अपने कुछ प्रोडक्‍ट्स में टमाटर का इस्‍तेमाल बंद करने की बात कही है. इसका कारण अच्छी क्वालिटी का टमाटर उपलब्‍ध नहीं होना बताया गया है. मैकडॉनल्ड्स की तरफ से यह साफ क‍िया गया क‍ि मेन्‍यू से टमाटर हटाने का फैसला सुरक्षा के मानकों को ध्‍यान में रखकर क‍िया गया है।

ये भी पढ़िए-Weather Update Today मध्यप्रदेश के जबलपुर बैतूल सहित इन जिलों में 3 दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जानिए अपने जिले का हाल

राशन की दुकानों पर बिकने लगा है टमाटर(Tomatoes have started selling at ration shops)

टमाटर की महंगी कीमत से जनता को राहत देने के ल‍िए तमिलनाडु सरकार ने नया फैसला लिया है. राज्‍य सरकार की तरफ से राशन की दुकानों पर 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर उपलब्‍ध कराया जा रहा है. सरकार की तरफ से द‍िये गए आदेश में कहा गया क‍ि इस कदम के बाद चेन्‍नई, कोयम्बटूर, सलेम, इरोड और वेल्लोर की पन्‍नई पसुमाई (फार्म फ्रेश) दुकानों पर टमाटर की बिक्री 60 रुपये किलो के रेट पर की जाएगी।

ये भी पढ़िए-World Cup 2023 वर्ड कप से बाहर हु ये तीन खतरनाक चैंपियंस टीम आखिर क्या है कारण

Tomato Today Price : इतिहास में पहली बार टमाटर 300 रुपये पार, कही 31 रुपये तो कही 300 रुपये पहुंचे टमाटर के दाम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular