भोपाल :-
तापमान
राजधानी भोपाल मे 2.2 डिग्री तापमान लुढ़का रात का पारा शनिवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री तक का सेल्सियस दर्ज किया गया है ।
बताया जा रहा है वर्तमान मे भोपाल वेदर सिस्टम नहीं है । राजधानी की हवा का रुख उत्तरी बना हुआ है । उत्तर भारत से आने वाली हवाओ के कारण रात के समय ठंड का असर बहुत अधिक बना हुआ है । उत्तरी इलाको से सर्द हवाए आना चालू हो गया है । मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को भी रात का तापमान लुड़कने के आसार बताए गए है ।
बताया यह भी गया है की 13 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्ष्भ उत्तर भारत मे प्रवेश करेंगा । यह अधिक टेवरता वाला बताया गया है जिसके कारण हवा का रुख बादल सकता है । इस वजह से न्यूनतम तापमान फिर बढ्ने लगेंगा ।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा.जीडी मिश्रा ने बताया कि शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्रीसे.कम रहा 11.4 डिग्रीसे. न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया। उसके प्रभाव से हवाओं का रुख फिर बदलेगा। 14-15 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभावना है।
बर्फबारी के बाद हवा का रुख फिर उत्तरी होते ही 17 दिसंबर से मप्र में फिर तापमान में गिरावट होने लगेगी।