TODAY GOLD PRICE : आप ने अगर अभी तक सोना नहीं खरीदा तो कही देर न हो जाए आई गिरावट जल्दी ही करे गोल्ड की शॉपिंग |
नई दिल्ली : आपने अगर सोना नहीं लिया हो तो कही देर न हो जाएं आसमान को छू लेने वाला सोने में अब गिरावट देखने को मिल रही हैं | ऐसे में आप अपने हाथों से सुनहरा मौका मत जाने दीजिए | वही सोने की बात करे तो यह अपने अधिक दामों से उतर कर 4,400 रुपये सस्ता हुआ | अब शादियों के प्रोग्राम भी शुरू हो गए हैं जिसके कारण इनके दामों में इजाफा देखने को मिल सकती हैं | जिसके चलते मार्केट में काफी रौनक और हलचल दिखाई दे रही हैं |
मार्केट में सोना 225 रुपये प्रति 10 gm की दर से कम हुआ हैं | वही चांदी के दामों में 1,116 रुपये प्रति किलो की दर से कमी देखी जा रही रही हैं | कीमतों में कमी के बाद सोना करीब 53,700 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 64,700 रुपये प्रति किलो के अनुसार दर्ज किया गया | सोना 225 रूपये प्रति 10 gm में कमी 53,629 रूपये प्रति 10 gm दर्ज किया |
जाने कौन सा कैरेट किस भाव से बिका
सर्राफा बाजार में बीते दिनों में कैरेट वाला सोना 225 सस्ता होकर नीचे उतरा 53,629 रुपये देखा गया हैं | वही 23 कैरेट वाला गोल्ड 224 रुपये सस्ता होकर 53,414 रुपये दर्ज किया गया हैं | 22 कैरेट वाला सोना 206 रुपये होकर 49,124 रुपये दर्ज किया और 18 कैरेट वाला सोना 169 रुपये नीचे गिरकर 40,222 रुपये हुआ | यही नहीं 14 कैरेट वाला गोल्ड 132 रुपये होकर 31,373 रुपये प्रति 10 gm दर्ज किया गया था, कही ये मौका हाथ से न गवाए | शादियों के सीजन में इसके दामों में बढ़ने की आकांशा हैं इसलिए देर न करे |
CURRENT AFFAIRS : जानिए सिविल एविएशन दिवस क्या होता है ,कब और क्यों बनाया जाता है
Health Desk Update : लोहे जैसे मजबूत बनाएं अपनी हड्डियों को अब नहीं होगी बुढ़ापे की चिंता !
Javed urfi hot Photos :उर्फी जावेद को किसने कह दिया ‘चुड़ैल’? इस बात पर मिली जान से मारन