HomeबिजनेसToday Gold and Silvar Update 2023 सोना-चांदी हो गया सस्ता, जाने कीयन...

Today Gold and Silvar Update 2023 सोना-चांदी हो गया सस्ता, जाने कीयन हुआ आज का रेट

Today Gold and Silvar Update सोना-चांदी हो गया सस्ता, जाने कीयन हुआ आज का रेट , आप भी सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीद रहे हो या खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हम एक अच्छी खबर लेके आए है। दस ग्राम सोना सस्ता होकर 56,345 रुपये का हो गया है। एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 65,925 रुपये में बिक रही है एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़े:-Gold-Silver Price Today:आज चांदी के दाम में हुई भारी गिरावट,सोने के दाम में उछाल,जानिए आज सोना चांदी का ताजा रेट

1110767 golddd
Today Gold and Silvar Update सोना-चांदी हो गया सस्ता, जाने कीयन हुआ आज का रेट

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 475 रुपये की गिरावट के साथ 56,345 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

कितनी गिरी चांदी

आज चांदी की कीमत भी 195 रुपये टूटकर 65,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा है। दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 475 रुपये की गिरावट के साथ 56,345 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है।

यह भी पढ़े:-Gold-silver Price:सोना खरीदने का है सुनहरा मौका,सोने चांदी के कीमत में आज फिर से हुई बड़ी गिरावट,देखिए ताजा रेट

collage maker 02 aug 2022 0303 pm 60
Today Gold and Silvar Update सोना-चांदी हो गया सस्ता, जाने कीयन हुआ आज का रेट

 सोने में गिरावट

देश भर के बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,834 डॉलर प्रति औंस हो गया है। जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 21.58 डॉलर प्रति औंस रह गई। गांधी ने कहा कि एशियाई कारोबार के घंटों में कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट रही थी।

यह भी पढ़े:-Gold-Silver Price:शादी सीजन मे सोने चांदी के कीमतों मे हुई भारी कमी,देखे आज सोना चांदी का लेटेस्ट रेट

सोने का रेट जानने के लिए मिस्ड कॉल 

आप सभी सोने चांदी के रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देके पता लगाया जा सकता है। और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।  घर बैठे आसानी पता कर सकते है।

यह भी पढ़े:-Gold-Silver Rates:वैलेंटाइन डे के अवसर पर आज सोने के दाम में हुई तगड़ी गिरावट,फटाफट खरीदने सोना वरना बाद में होगा पछतावा 

goldrate 10 1489127908 27 1509092889 1556793979 1585051536
Today Gold and Silvar Update सोना-चांदी हो गया सस्ता, जाने कीयन हुआ आज का रेट

 सोने की शुद्धता चेक करे यह एप से 

आप सभी को बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की और से एक app बनाया गया है। इस एप से ‘BIS Care app’ ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस एप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस एप से आप काही भी कभी भी आप सोने की जाच कर सकते है।

1127659 gold
Today Gold and Silvar Update सोना-चांदी हो गया सस्ता, जाने कीयन हुआ आज का रेट

यह भी पढ़े:-Gold-Silver Price Today सोने चांदी के कीमतों मे हुई बढ़ोतरी,देखे आज का ताज़ा रेट क्या हैं

गोल्ड ईटीएफ से जनवरी में 199 करोड़ रुपये निकाले गए
गौरतलब है कि शेयर बाजारों में तेजी का लाभ उठाने के लिए निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से जनवरी में 199 करोड़ रुपये की निकासी की। इसके साथ ही गोल्ड ईटीएफ से निकासी का यह लगातार तीसरा महीना रहा। एम्फी (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों द्वारा गोल्ड ईटीएफ से दिसंबर, 2022 में 273 करोड़ रुपये और नवंबर में 195 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी. उससे पहले गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर में 147 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

Today Gold and Silvar Update सोना-चांदी हो गया सस्ता, जाने कीयन हुआ आज का रेट

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular